'साथ में मैच...'Taarak Mehta के गोली उर्फ कुश शाह ने Shah rukh Khan के साथ काम करने के अनुभव को बताया लाजवाब
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की काफी लंबी फैन फॉलोविंग है। क्या बच्चा क्या बूढ़ा हर तबके के लोग आज भी इस शो को पसंद करते हैं। इसका क्रेज तो कुछ ऐसा हुआ कि लोग इसके कलाकारों को उनके शो के नाम से ही जानने लगे हैं। वहीं शो में गोली के किरदार में नजर आए कुश शाह ने अपनी फेवरेट यादें ताजा कीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टारकास्ट अपने ओरिजनल नाम से ज्यादा रील नेम को लेकर फेमस हैं। लोग उन्हें अब उसी नाम से बुलाते हैं। हालांकि अब सीरियल के कई कैरेक्टर्स बदल भी गए हैं। कई सितारों ने अपने कुछ पर्सनल कमिटमेंट्स की वजह से शो को अलविदा कह दिया।
कुछ समय पहले ही गोली ने छोड़ा था शो
बीते कुछ समय पहले कुश शाह यानी तारक मेहता के गोली ने अमेरिका से पढ़ाई करने के लिए शो छोड़ दिया था। एक्टर का इस तरह बीच में शो छोड़ना किसी को भी पसंद नहीं आया था। सभी लोग काफी इमोशनल हो गए थे। अब एक्टर ने शो के जुड़ी अपनी कुछ पुरानी यादें शेयर की हैं। एक्टर ने बताया कि जब शाह रुख खान शो पर आए थे वो पल उनके लिए सबसे यादगार था।

यह भी पढ़ें: Lalit Manchanda Died: तारक मेहता उल्टा चश्मा फेम एक्टर ने किया सुसाइड, मौत की वजह करेगी हैरान
शाह रुख खान के साथ काम करना सबसे अच्छा
बता दें कि शाह रुख खान हैप्पी न्यू ईयर के प्रमोशन के दौरान TMKOC के सेट पर आए थे। कुश ने कहा,"वैसे तो की सारे मोमेंट्स मेरे फेवरेट हैं। लेकिन जो सबसे यादगार रहा, वह शाहरुख के साथ काम करना था। मैं शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मैं उनके साथ तीन बार काम किया है और मैंने अन्य सितारों के साथ भी काम किया है जब वे हमारे शो में आए थे। शाह रुख हमारे सेट पर 12 घंटे तक थे और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। कोई नहीं रहा इतने 12 घंटे, सेट पर। लगभग 4 बजे हम सभी बहुत भूखे थे और शाह रुख ने एक अन्ना से इडली का ऑर्डर दिया। उन्होंने अपने ड्राइवर को इडली लाने के लिए भेजा। हम एक साथ बैठे और इडली और वड़ा खाया। वह मेरी सबसे अच्छी और क्रेजी याद है।"

काफी लंबे समय से शो का हिस्सा थे गोली
गोली ने ये भी बताया कि दोनों ने शाह रुख खान की वैनिटी में बैठकर साथ में केआरके का आईपीएल मैच देखा था। एक्टर ने कहा, “सच में, हम उनकी वैनिटी वैन में बैठे और केकेआर का मैच देखा तो ये कमाल की चीज है ना यार। मेरा मतलब है कि ऐसा अनुभव किस्मत वालों को मिलता है और यह अद्भुत था, वह ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दिलवाले’ के लिए शो पर आए थे।” बता दें कि कुश ने तारक मेहता के साथ 16 साल तक काम किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।