Taarak Mehta: दयाबेन के कैंसर की अफवाह सुनकर फूटा भाई मयूर वकानी का गुस्सा, कहा- हम रोज...
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन बनकर सबको गुदगुदाने वाली दिशा वकानी को थ्रोट कैंसर होने की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है जिस पर उनके भाई और एक्टर मयूर वकानी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
नई दिल्ली, जेएनएन।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस दिशा वकानी को लेकर आए दिन कोई न कोई अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ती रहती है। कुछ दिनों पहले ही ये खबर आ रही थी कि वह जल्द ही सिटकॉम कॉमेडी शो में वापसी करेंगी, लेकिन अब हाल ही में अब जो अफवाह उड़ रही है, उसे सुनकर फैंस काफी बेचैन हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ये खबर आ रही है कि दयाबेन उर्फ दिशा वकानी को थ्रोट कैंसर हुआ है। कहा जा रहा है कि शो में वह जो अजीबो-गरीब आवाज निकाल रही थीं, उसकी वजह से उन्हें ये दिक्कत आई है। लेकिन अब इस पर दिशा वकानी के भाई का रिएक्शन सामने आया है।
बहन दिशा को कैंसर की अफवाह सुन भड़के मयूर वकानी
दिशा वकानी की कैंसर की उड़ रही अफवाहों पर अब उनके भाई मयूर वकानी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आपको बता दें कि शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के भाई का किरदार निभाने वाले सुन्दर लाल उर्फ मयूर वकानी उनके रियल लाइफ भाई हैं। लेकिन टाइम्स नाउ में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के भाई ने खास बातचीत में कहा, 'वह बिलकुल हेल्दी और सुरक्षित हैं और इन सब बातों में बिलकुल भी किसी तरह की सच्चाई नहीं है। हर दिन हमें कुछ न कुछ आधारहीन बातें सुनने को मिलती हैं उनके बारे में, लेकिन मैं फैंस से यही कहना चाहूंगा कि ऐसी किसी भी बात पर यकीन न करें'।
जेठालाल ने भी अफवाह फैलाने वालों की लगाई क्लास
भाई मयूर वकानी से पहले शो में दयाबेन के पति का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने भी ये बताया कि सोशल मीडिया पर जबसे ये अफवाह उड़ी है, तबसे लगातार लोग उन्हें फोन कर रहे हैं। उन्होंने दिशा के फैंस को इस तरह की बेतुकी अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी। आपको बता दें कि ऐसी खबरें हैं कि दयाबेन के रूप में दिशा वकानी एक बार फिर से जल्द ही शो में वापसी कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।