Taarak Mehta: 'दयाबेन' दिशा वकानी के बेटे की पहली बार दिखी झलक, तारक मेहता छोड़ने के बाद कर रही हैं ये काम
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी उर्फ दयाबेन की मौजूदगी को शो में काफी मिस कर रहे हैं। लंबे समय से पर्दे से दूर दिशा वकानी को उनके बेटे के साथ हाल ही में पहली बार स्पॉट किया गया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से लगातार अपने दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो का हर किरदार घर-घर में लोकप्रिय है। इस कॉमेडी-सटायर शो को अब तक कई सितारे अलविदा कह चुके हैं। इस सीरियल में फैंस जिस किरदार को सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं, वह दयाबेन है।
दिशा वकानी को शो में वापस लाने की गुजारिश फैंस कई बार कर चुके हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कोई न कोई तस्वीर और वीडियो वायरल होती रहती है। अब हाल ही में एक्ट्रेस की उनके बेटे संग पहली वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दिशा वकानी के बेटे की पहली झलक आई सामने
दिशा वकानी ने उर्फ दयाबेन ने जब से तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कहा है, तब से उन्होंने पैपराजी से भी पूरी तरह से दूरी बना ली है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने परिवार के साथ पूरा-पूरा समय बिता रही हैं। अब हाल ही में उनकी एक वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को दिशा वकानी के एक फैन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।
ये वीडियो महाशिवरात्रि की है, जिसमें दिशा अपने पति मयूर और बेटी संग शिवलिंग की पूजा कर रही हैं। इसी के साथ दिशा वकानी के बेटे की पहली झलक भी इस वीडियो में दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पूरे परिवार संग नजर आ रही हैं।
वीडियो में दयाबेन को देख फैंस हुए इमोशनल
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं और एक बार फिर से दयाबेन के शो में लौटने की गुजारिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि एक लम्बे समय तक दिशा वकानी ने असित मोदी के कॉमेडी शो में दयाबेन का किरदार निभाया है। इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई।
हालांकि, जब वह प्रेग्नेंट थीं, तो उन्होंने सितंबर 2017 में ब्रेक लिया था, लेकिन इसके बाद वह शो में कभी वापस नहीं आईं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब मेकर्स ने उन्हें वापस लाने की कोशिश की तो उन्होंने उनके सामने तीन शर्तें रखी। हाल ही में असित मोदी ने ये क्लियर कर दिया कि दिशा वकानी तो शो में वापस नहीं आएंगी, लेकिन दयाबेन के रूप में किसी नई एक्ट्रेस की एंट्री जरूर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।