Taarak Mehta: अगर असित मोदी मान लेते हैं 'दयाबेन' दिशा वकानी की ये शर्त, तो एक पल में लौट आएंगी टप्पू की मम्मी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फैंस दयाबेन उर्फ दिशा वकानी को वापस देखने के लिए काफी बेसब्र हैं। हाल ही में असित मोदी ने दयाबेन के लौटने पर बात की लेकिन दिशा वकानी ने वापस आने के लिए ये तीन शर्ते रखी हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। हालांकि, इस शो से जहां कई पुराने किरदार जा रहे हैं, तो वहीं कई नए किरदार ऐसे हैं, जो इस शो में एंट्री कर रहे हैं।
लेकिन इन सबके बीच अगर ऑडियंस किसी किरदार को सालों से मिस कर रहे हैं, तो वह किरदार है दयाबेन का। इस किरदार को दिशा वकानी ने निभाया था। दिशा वकानी ने जब से शो छोड़ा है, तब से ही लगातार फैंस मेकर्स से ये गुजारिश कर रहे हैं कि वह इस शो में एक्ट्रेस को वापस लेकर आए। अब हाल ही में असित मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान शो में दयाबेन के लौटने पर आखिरकार ये बड़ा हिंट दे दिया है।
दयाबेन की वापसी पर क्या बोले असित मोदी
राज अनादकट के 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़ने के बाद हाल ही में 'टप्पू' के किरदार में उन्हें नितीश भुलानी ने रिप्लेस किया है। अपने नए टप्पू से मिलवाने के लिए इस सीरियल के शूटिंग सेट पर मेकर्स ने एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया।
शो में चल रहे लगातार एक्टर के रिप्लेसमेंट को देखते हुए असित मोदी से दयाबेन से जुड़ा सवाल पूछा गया। आपको बता दें कि दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान इस शो से कुछ समय की छुट्टी ली थी, लेकिन वह कॉमेडी सटायर शो में कभी नहीं लौटीं। असित मोदी से जब ये पूछा गया कि क्या दिशा वकानी भी इस शो में वापस आएंगी। तो इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
अब शो में कभी नहीं लौटेंगी दयाबेन उर्फ दिशा वकानी?
दयाबेन की वापसी पर जवाब देते हुए निर्माता असित मोदी ने कहा, 'इस बात का जवाब देना थोड़ा मुश्किल है। हम सब यही चाहते हैं कि पुरानी दयाबेन ही इस शो में वापस आए। मैं भगवान से हर दिन यही दुआ करता हूं कि वह ये शो करने के लिए वापस आ जाए।
हालांकि, अब उनका खुद का एक पारिवारिक जीवन है और वह इस वक्त अपना पूरा समय अपने पारिवारिक जीवन को देना चाहती हैं, इसलिए उनका शो में उनका लौटना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, लेकिन अब टप्पू आ गया है, तो नई दया भाभी भी लौट आएंगी। थोड़ा समय इंतजार कीजिए'।
दयाबेन ने वापस लौटने की रखी थी ये शर्त
आपको बता दें कि मेकर्स दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी को शो में वापस लाने के लिए कई बार कोशिश कर चुके हैं। लेकिन दिशा ने उनके सामने दो शर्ते रखी हैं, जिन्हें अगर वह मान लेते हैं, तो टप्पू की मम्मी बिना देरी किए शो में लौट आएंगी।
उनकी जो तीन शर्ते हैं, वह ये हैं कि उन्हें प्रति एपिसोड 1.5 लाख की फीस मिले। दूसरी शर्त ये है कि वह पूरे दिन में सिर्फ तीन घंटे ही शूट करेंगी और तीसरी ये शर्त थी कि उनके बेबी के लिए सेट पर ही एक नर्सरी बनाई जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।