Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का विवादों से पुराना नाता, 'सोढ़ी' के गायब होने से पहले झेल चुका है इतने बवाल

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह लापता हो गए हैं। अभिनेता के लापता होने की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया है। पुलिस गुरुचरण की तलाश में जुटी है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे पॉपुलर शो है लेकिन इसके सितारे किसी न किसी वजह से चर्चा में रहे हैं खासकर विवादों के चलते।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 27 Apr 2024 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े इतने विवादे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Controversy: असित मोदी का कॉमेडी सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से टीवी पर राज कर रहा है। शो के सभी किरदार हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गए। कई सितारों ने भले ही शो को छोड़ दिया, लेकिन वे हमेशा अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं जिनमें एक नाम रोशन सिंह सोढ़ी का भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता हुए मिस्टर सोढ़ी

    तारक मेहता... में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने निभाया था। उन्होंने कुछ साल पहले ही शो को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उन्हें अब भी मिस्टर सोढ़ी के नाम से ही जाना जाता है। हाल ही में खबर आई कि गुरुचरण सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से लापता हो गए हैं। 22 अप्रैल से गायब गुरुचरण का परिवार काफी परेशान है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

    TMKOC Actor Gurucharan Singh

    यह भी पढ़ें- TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'सोढ़ी' एयरपोर्ट से हुए लापता, 4 दिन से नहीं पहुंचे घर, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

    जेठालाल के बेटे संग बबीता का रिश्ता?

    कुछ समय पहले ऐसी खबरें उड़ी थीं कि बबीता का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता 9 साल छोटे राज अनादकट को डेट कर रही हैं जो शो में जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभा चुके हैं। यह भी कहा गया कि दोनों ने सगाई कर ली है। काफी ट्रोलिंग के बाद मुनमुन और राज ने इन खबरों को नकार दिया था।

    TMKOC Babita Tapu

    तारक मेहता ने मेकर्स को घसीटा कोर्ट में

    सालों तक तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने अचानक 2022 में शो से किनारा कर लिया था। बाद में अभिनेता ने असित मोदी के खिलाफ कोर्ट में बकाया राशि न देने के आरोप में याचिका दायर की और केस भी जीत गए। शैलेश ने एक इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि मेकर्स सेट पर स्टार्स के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते हैं।

    TMKOC Shailesh Lodha

    मिसेज सोढ़ी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

    साल 2023 में मिसेज सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि मैरिज एनिवर्सरी और होली वाले दिन वह जल्दी घर जाना चाहती थीं, लेकिन सोहेल ने उन्हें जाने नहीं दिया और धमकी भी दी। 

    Jennifer Mistry

    बावरी को मिली थी ये धमकी

    असित मोदी के खिलाफ आरोपों का सिलसिला लंबा है। शो में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने पिछले साल एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि असित मोदी ने उनका करियर खत्म करने की धमकी दी थी। शो से निकलने के बाद उन्हें इस वजह से ज्यादा काम भी नहीं मिला और वह मेंटल ट्रॉमा से गुजरीं। 

    TMKOC Bawri

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स पर सितारों को समय पर फीस न देने और सालों तक बकाया राशि रोकने का भी आरोप है। साल 2017 में दिशा वाकनी ने मैटरनिटी ब्रेक पर शो छोड़ा था और उसके बाद वापसी नहीं की। शो की टीआरपी भी पिछले कई सालों में विवादों के चलते गिरी है। पिछले हफ्ते शो 1.3 टीआरपी रेटिंग के साथ 10वें पायदान पर था।

    यह भी पढ़ें- फिर बढ़ीं Asit Modi की मुश्किलें, 'तारक मेहता' फेम जेनिफर मिस्त्री ने लगाया एक और आरोप, धरना करने की दी धमकी