ब्वॉयफ्रेंड संग शादी कर रही हैं तारक मेहता की सोनू भिड़े उर्फ Jheel Mehta, अगले महीने इस दिन लेंगी सात फेरे
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक है। एक्ट्रेस झील मेहता शो में सोनू भिड़े के किरदार में नजर आती थीं। इस किरदार से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी भी मिली। झील भले ही अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर वह चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस बहुत जल्द शादी करने वाली हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आई सोनू बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शो में सोनू भिड़े का किरदार झील मेहता ने निभाया है। एक्ट्रेस बहुत जल्द अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग शादी करने वाली हैं।
कब होगी झील मेहता की शादी
उन्होंने अब अपनी वेडिंग डेट को लेकर भी खुलासा कर दिया है। ई टाइम्स से अपने वेडिंग प्लान्स को लेकर बात करते हुए झील ने कहा, मैं काफी दिनों से इस दिन का इंतजार कर रही थी। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि ये दिन इतने करीब आ गया है। हमारी शादी ट्रेडिशन और मार्डन स्टाइल का मिक्स होगी। हम अपनी संस्कृति को भी सम्मान देना चाहते थे जिसकी वजह से हमने ये फैसला लिया। दोनों 28 दिसंबर को शादी करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: TMKOC की 'सोनू' 29 की उम्र में बनेंगी दुल्हनिया, मंगेतर संग बैचलर पार्टी करती हुईं स्पॉट
एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी
वहीं झील ने शादी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भा जाहिर की। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें ये सब अनरियल लग रहा है। एक्ट्रेस ने कहा, ये बहुत ही एक्साइटिंग जर्नी है। मैं अब शांति में हूं। मैंने सोचा था कि मैं हर छोटी-मोटी चीज को मैनेज कर लूंगी, ऐसे खास मौके पर भी खुद को शांत रखकर मैंने सबकुछ बहुत अच्छे से मैनेज किया।
झील ने आगे कहा- 'हम पति-पत्नी के तौर पर नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। ये एक इंटीमेट वेडिंग होगी जिसमें परिवार के कुछ करीबी लोग और दोस्त ही मौजूद रहेंगे।' इस हिसाब से आपको तारक मेहता का कोई भी स्टार मुश्किल से उनकी शादी में देखने को मिलेगा। हालांकि झील ने कहा कि वो अपने को-स्टार्स को रिसेप्शन में बुलाएंगी।
वायरल हुई थी बैचलरेट पार्टी की फोटोज
हालांकि ही में झील ने बीच साइड अपनी बैचलरेट पार्टी मनाई थी। उन्होंने ब्राइड टू बी शैस पहना हुआ था। फ्लोरल ड्रेस में वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। झील के होने वाले पति आदित्य दुबे उनके बचपन के दोस्त हैं। अपनी यूट्यूब फैमिली को अपने पति से इंट्रोडूस करवाने के लिए झील ने एक अलग से ब्लॉग बनाया था। आदित्य गेमिंग स्टूडियो के बिजनेस में हैं। इसी के साथ वह वीडियो कंटेंट क्रिएशन में भी एक्टिव हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।