Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक और एक्टर ने छोड़ा ''तारक मेहता' शो? फीकी पड़ने वाली है टप्पू सेना की रौनक?

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अब तक कई एक्टर बाहर जा चुके हैं। कुछ स्टार्स ने पर्सनल लाइफ पर ध्यान के लिए शो छोड़ा तो कई एक्टर्स ने मेकर्स से अनबन होने की बात कही। वहीं अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक और अपडेट आई है। जानकारी के अनुसार एक और एक्टर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 20 Jun 2024 06:16 PM (IST)
    Hero Image
    तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर नहीं आएगा ये एक्टर, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। एक और पॉपुलर एक्टर ने शो छोड़ दिया, लेकिन राहत की बात ये है कि इस बार मेकर्स के साथ अनबन वजह नहीं है। सोशल मीडिया पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक फैन वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि टप्पू सेना का एक मेंबर शो से दूर होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का एक बेहद फेमस सिटकॉम शो है। पिछले 15 सालों से ये फैंस के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, अब दिशा वकानी (दयाबेन) से लेकर शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता) तक, कई स्टार्स शो छोड़ चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है।

    यह भी पढ़ें: TMKOC सेट पर जब दिलीप जोशी पर फेंकी गई कुर्सी, गुस्से से तिलमिलाए एक्टर ने दे डाली थी ये धमकी

    किस एक्टर ने TMKOC से किया किनारा

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में गोली के किरदार से मशहूर कुश शाह शो की शुरुआत से ही साथ जुड़े हुए हैं। टप्पू सेना के सदस्य के किरदार में उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी। कुश शाह को लेकर हाल ही में खबर आई कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रेडिट पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने कुश शाह के तारक मेहता का उल्टा चश्मा से बाहर होने की जानकारी दी। हालांकि, जब एक्टर से न्यूज़18 शोशा ने संपर्क किया, तो उन्होंने कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    न्यूयॉर्क में कुश शाह से हाल ही में उनके एक फैन की अचानक मुलाकात हुई। फैन ने एक्टर के साथ फोटो ली और इसे फेसबुक पर पोस्ट किया। इसके साथ ही कैप्शन में हैरान करने वाली जानकारी दी। फैन ने दावा किया कि वो अचानक कुश शाह से मिले और इस दौरान एक्टर ने बताया कि न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया। 

    यह भी पढ़ें: Gurucharan Singh: 25 दिन बाद घर लौटे 'रोशन सिंह सोढी', 'तारक मेहता...' एक्टर ने बताया इतने दिनों तक कहां थे गायब 

    (All Photo Credit- X)