Super Dancer Chapter 4 Finale: शिल्पा शेट्टी ने 'नदियों पार' गाने पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो
Super Dancer Chapter 4 Finale शिल्पा शेट्टी ने नदियों पार गाने पर शानदार डांस किया हैl यह फिल्म रूही का गाना हैl वीडियो में शिल्पा शेट्टी ने ब्लू कलर का कॉस्ट्यूम पहन रखा हैl इसके साथ उन्होंने हेडगियर भी लगा रखा हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl सुपर डांसर चैप्टर 4 का फिनाले भी शुरू हो गया हैl अब शिल्पा शेट्टी ने 'नदियों पार' गाने पर डांस किया हैl अपने परफॉर्मेंस की झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज नजर आती हैl
शिल्पा शेट्टी ने 'नदियों पार' गाने पर शानदार डांस किया हैl यह फिल्म रूही का गाना हैl वीडियो में शिल्पा शेट्टी ने ब्लू कलर का कॉस्ट्यूम पहन रखा हैl इसके साथ उन्होंने हेडगियर भी लगा रखा हैl वह पानी की देवी की तरह नजर आ रही हैंl उनके साथ कई बैकग्राउंड डांसर ने भी डांस किया हैl यह गाना फिल्म रूही में जाह्नवी कपूर पर फिल्माया गया हैl
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने एक बयान जारी कर कहा था, 'नाचपन का महामहोत्सव का बहुत अच्छा फिनाले एपिसोड होगाl हमारे फाइनलिस्ट काफी उत्साहित है और वह अपनी प्रतिभा दर्शा रहे हैंl मैं उन सभी का स्वागत करती हूंl मैं टॉप 5 को शुभकामनाएं देती हूंl मैं डांस का कल देखना चाहती हूंl' सुपर डांसर टॉप 5 फाइनलिस्ट के नाम फ्लोरिना गोगोई, ईशा मिश्रा, संचित चनन, पृथ्वीराज और नीरजा हैl सुपर डांसर चैप्टर 4 में कई विशेष मेहमान भी आ चुके हैंl इसमें रवीना टंडन, संजय दत्त और हेमा मालिनी शामिल है। शिल्पा शेट्टी फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अभी हाल ही में एडल्ट फिल्म बनाने के मामले में जेल से बरी हुए हैंl उन्हें जमानत मिल गई है।
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl शिल्पा शेट्टी कई रियलिटी शो भी जज कर रही हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।