Super Dancer Chapter 3 Winner : इन 4 कंटेस्टेंट को हराकर Rupsa Batabyal ने जीता सुपर डांस का खिताब
Super Dancer Chapter 3 Winner करीब पांच महीने तक चले रिएलिटी शो सुपर डांसर को अपना विनर मिल गया। साल की बच्ची रुपसा बताब्याल ने सुपर डांसर के विनर ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन। Super Dancer Chapter 3 Winner Rupsa Batabyal करीब पांच महीने तक चले रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' को अपना विनर मिल गया है। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में 6 साल की बच्ची रूपसा बताब्याल ने सुपर डांसर के विनर का खिताब जीता। रुपसा के ईनाम के तौर पर 15 लाख का राशि दी गई है। रुपसा सुपर डांसर चैप्टर 3 में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट थी लेकिन अपने डांस और एक्सप्रेशन के बल पर उन्होंने शो में सबको अपना दिवाना बना रखा था।
रुपसा के साथ तेजस वर्मा, सक्षम शर्मा, जयश्री गोगोई और गौरव सर्वण भी ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे थे। सुपर डांसर जीतने के बाद रुपसा ने का, मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। सुपर डांसर चैप्टर 3 की ट्रॉफी जीतने पर मैं बहुत खुश हूं। मैं डांस करना जारी रखूंगी क्यों मुझे डांस से प्यार है। फिलहाल मैं कोलकाता जाऊंगी और अपने परिवार के साथ अपनी जीत सैलिब्रेट करुंगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि शो के ग्रैंड फिनाले में मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया और जावेद अली ने भी परफॉर्मेंस दी थी। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी सलमान खान की फिल्म 'भारत' के 'ऐत्थे आ' गाने पर जबरदस्त डांस किया।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।