Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sumbul Touqeer Khan ने कराई पिता तौकीर खान की दूसरी शादी, वेडिंग फंक्शन से शेयर की ढेर सारी फोटो

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 10:29 AM (IST)

    सुम्बुल तौकीर खान पिछले दिनों अपने पिता तौकीर खान की दूसरी शादी कराए जाने को लेकर चर्चा में थीं। उनके पिता ने हाल ही में दूसरी बार शादी की है जिसकी कुछ तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।

    Hero Image
    File Photo of Sumbul Touqeer Khan with Sanya and Father Touqeer Khan. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sumbul Touqeer Khan Father Second Marriage: 'इमली' फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनके पिता तौकीर खान ने दूसरी शादी कर ली है। सुम्बुल ने पापा की शादी के फंक्शन से कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वह अपने पिता के लिए बेहद खुश नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुम्बुल के पिता ने की दूसरी शादी

    19 साल की सुम्बुल तौकीर ने पिता तौकीर खान की दूसरी शादी कराई है। वह उनकी बहन सान्या पिछले 10 वर्षों से इस कोशिश में थीं कि वह अपने पिता का दोबारा घर बसता देख सकें। इसके लिए वह उन्हें काफी समय से मनाने की कोशिश कर रही थीं, और आखिर में उनकी यह कोशिश रंग भी लाई। 18 जून को सुम्बुल के पिता ने निलोफर नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली। शादी के फंक्शन से सुम्बुल ने कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।

    सुम्बुल ने शेयर की वेडिंग फंक्शन से फोटो

    सुम्बुल तौकीर ने इंस्टाग्राम पर पिता की दूसरी शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बहन सान्या के साथ डांस करते हुए फोटो शेयर की है।

    एक तस्वीर में सुम्बुल ने हाथों में मेहंदी लगवाते नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर शादी की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है। इसके अलावा उनकी अपने पिता और बहन के साथ निकाह पढ़ते हुए भी फोटो है।

    नहीं दिखीं दुल्हन की फोटो

    शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुम्बुल ने स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने सिल्वर ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। वेवी हेयर्स और लाइट मेकअप में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी न्यू मॉम की तस्वीरें नहीं दिखाईं, मगर फैंस को उम्मीद है कि सुम्बुल की नई मां का चेहरे का दीदार भी उन्हें जल्द ही होगा।

    बता दें कि जब सुम्बुल छह साल की थीं, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनकी नई मां निलोफर भी तलाकशुदा हैं, और उनकी छह साल की बेटी इजरा है। तौकीर खान और निलोफर की शादी होने से पूरे खान परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है।