Sumbul Touqeer Khan: पापा के प्री-वेडिंग फंक्शन में सुम्बुल तौकीर खान ने रचाई मेहंदी, बहन संग जमकर किया डांस
Sumbul Touqeer Khan सुम्बुल तौकीर खान के पिता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अभी हाल ही में इमली फेम एक्ट्रेस ने मेहंदी और संगीत जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन में धूम मचाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sumbul Touqeer Khan: कुछ दिनों पहले ही इमली फेम सुम्बुल तौकीर खान ने शेयर किया था कि उनके पिता दूसरी शादी करने जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह और उनकी बहन अपने पिता के जीवन में एक नए साथी की एंट्री देखकर काफी खुश हैं। पापा तौकीर का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं जिसमें सुम्बुल तौकीर खान अपने पिता की मेहंदी के प्री-वेडिंग फंक्शन में हिस्सा लेते हुए नजर आ रही हैं।
पापा तौकीर का प्री-वेडिंग फंक्शन
पिछले हफ्ते, सुम्बुल तौकीर खान ने अपने पिता की दूसरी शादी की पुष्टि करके सुर्खियां बटोरीं थीं। उसने सभी को चौंका दिया लेकिन सभी खुश थे। सुम्बुल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर मेंहदी लगे हाथ की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक वीडियो भी है, जिसमें परिवार के सभी लोग नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में गाना चल रहा है, "तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा" जबकि सुम्बुल को थिरकते और गाते हुए देखा जा सकता है। ढोली तारो ढोल बाजे पर एक्ट्रेस जमकर थिरक रही हैं।
सुम्बुल ने जमकर किया डांस
सुम्बुल की बहन सानिया को दोस्तों और चचेरे भाइयों के साथ डांस स्टेप प्लान करते हुए बैकग्राउंड में देखा जा सकता है। जब वीडियो शूट किया जा रहा था तब सुम्बुल अपने हाथों में मेहंदी लगाने का इंतजार कर रही थी। कैमरा पैन करता है और हम देखते हैं कि बहुत सारे परिवार के सदस्य बैठे हैं और समारोह और संगीत का आनंद ले रहे हैं।
एक्ट्रेस के घर आने वाली हैं नई अम्मी
बिग बॉस 16 में भी कई बार सुम्बुल तौकीर खान ने बताया कि कैसे उन्हें और उनकी बहन सानिया तौकीर को उनके पिता ने अकेले ही पाला है क्योंकि उनकी मां दोनों बहनों को बचपन में ही छोड़कर चली गई थीं। पिछले हफ्ते ही सुम्बुल ने बताया था कि पापा तौकीर हसन खान की शादी नीलोफर से तय हुई है। यह सब उनके बड़े पापा ने करवाया है। निलोफर की पिछली शादी से एक बेटी है और सुम्बुल और सानिया अपने परिवार में एक छोटी बहन का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।