Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sreejita De इस देश में मंगेतर माइकल संग करेंगी शादी, ये बिग बॉस कंटेस्टेंट गेस्ट लिस्ट से आउट

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 12:08 PM (IST)

    Sreejita De Wedding श्रीजिता डे अपने विदेशी मंगेतर माइकल के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी शादी के प्लान्स शेयर किये। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी शादी में कौन-कौन से मेहमान आने वाले हैं।

    Hero Image
    Sreejita De Shares Wedding Plans With Michael Priyanka Chahar Choudhary and Shalin Bhanot Invite/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sreejita De Wedding: टेलीविजन इंडस्ट्री में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। अभी हाल ही में 'ये हैं मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी ने अपने मंगेतर संग गोवा में शादी रचाई। उनकी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। उनके बाद अब जल्द ही बिग बॉस सीजन 16 में नजर आईं एक्ट्रेस श्रीजिता डे शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रीजिता डे ने खुद ये बताया कि वह अपने मंगेतर संग जल्द शादी करेंगी। यह कपल किस देश में शादी करने वाला है और उनकी शादी में कौन-कौन खास मेहमान बनने वाला है, इसकी डिटेल्स उन्होंने खुद दी।

    इस देश में श्रीजिता डे करेंगी शादी

    श्रीजिता डे ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में अपने मंगेतर माइकल ब्लोह्म-पापे संग अपनी शादी को लेकर ढेर सारी बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह इंडिया और जर्मन में अपने मंगेतर से शादी करेंगी। उन्होंने अपनी गेस्ट लिस्ट का भी खुलासा किया।

    श्रीजिता ने कहा, 'शादी की तैयारियां चल रही हैं, अब तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है। बस अब तक हम जहां शादी करने वाले हैं, वही वेन्यू बुक हुआ है। बाकी चीजें जैसे कपड़े, डेकोरेशन, इनवाइट्स और गेस्ट लिस्ट पर अब तक काम चल रहा है। हमारी जो जर्मनी में वेडिंग होने वाली है वह हैमबर्ग में होगी और बंगाली रीति-रिवाज से जो शादी होगी, वह गोवा में होगी'।

    शादी में बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट हैं इनवाइट

    श्रीजिता डे ने अपने इंटरव्यू में ये बताया कि उनकी शादी में किन-किन बिग बॉस कंटेस्टेंट को उन्होंने इनवाइट किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि प्रियंका चहर चौधरी और शालीन भनोट ने उनसे ये वादा किया है कि वह उनकी शादी को अटेंड करने के लिए जर्मनी आएंगे।

    हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि उन्होंने अपनी शादी में टीना दत्ता को इनवाइट नहीं किया है। आपको बता दें कि श्रीजिता डे फिलहाल अपने मंगेतर के साथ इंडिया में ही रह रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वह शादी के बाद अपना काम नहीं छोड़ने वाले हैं। ये कपल शादी के बाद 4 से 5 साल इंडिया में ही रहेगा।

    हनीमून का भी प्लान किया शेयर

    श्रीजिता डे ने सिर्फ अपनी वेडिंग और गेस्ट लिस्ट के बारे में भी बात करते हुए कहा, 'हम हमारा हनीमून प्लान कर रहे हैं, लेकिन मैं अपने काम पर भी जल्द से जल्द लौटना चाहती हूं। गोवा में बंगाली रीति-रिवाज से शादी करने के बाद हम शायद मालदीव में हनीमून के लिए जाएंगे।