Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Splitsvilla X5 का मिला सीजन का अल्टीमेट विनर? सभी कंटेस्टेंट का एक साथ बन बैठा था दुश्मन

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 08:06 PM (IST)

    एमटीवी का डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला-15 काफी चर्चा में रहा। बीते दिनों ही ऑडियंस के सामने ही सिवित अपने को-कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी के साथ धक्का-मुक्की करते दिखाई दिए थे। आज इस शो का ग्रैंड फिनाले हो रहा है। सनी लियोनी विनर की घोषणा करें उससे पहले ही सोशल मीडिया पर विजेता का नाम लीक हो चुका है। ट्रॉफी के साथ जोड़ी को 10 लाख रुपए भी मिले।

    Hero Image
    स्प्लिट्सविला 15 को मिला विनर/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एमटीवी का डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला एक्स अब अपने फाइनल पड़ाव पर पहुंच चुका है। सनी लियोनी और इस सीजन में 33 कंटेस्टेंट आए थे, जिसमें से फाइनल तक तीन जोड़ियों के रूप में छह लोग ही अपनी जगह बना सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते डोम सेशन में लक्ष्य और शुभी दोनों को मिश्चिव मेकर उर्फी जावेद (Urfi Javed) के गेम 'कातिल कौन' के बाद फिनाले के नजदीक पहुंचकर शो से बाहर जाना पड़ा। आज शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसमें सनी लियोनी को इस सीजन का अल्टीमेट विनर मिल जाएगा।

    मेकर्स विनर की घोषणा करें, उससे पहले ही किसके हाथ में इस सीजन की ट्रॉफी गई है, उस कंटेस्टेंट का नाम लीक हो चुका है। 

    किसने जीती स्प्लिट्सविला सीजन 15 की ट्रॉफी ? 

    सभी को पीछे छोड़ते हुए जिन तीन जोड़ियों ने ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई थी, उसमें आकृति नेगी-जसवंत बोपनाह, कशिश-दिग्विजय राठी और हर्ष-रूशाली का नाम शामिल है। अब विकिपीडिया ने शो का विनर घोषित होने से पहले ही उनके नाम का खुलासा कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Splitsvilla X5 के फिनाले से कुछ दिन पहले शो में हुई Jannat Zubair-Mr. Faisu की एंट्री? अब बढ़ेंगी मुश्किलें

    उनके दावे के मुताबिक, स्प्लिट्सविला सीजन 15 के अल्टीमेट विनर कोई और नहीं, बल्कि आकृति नेगी और जसवंत बोपनाह बने हैं, जिनके हाथों में सनी लियोनी और तनुज वीरवानी ने इस सीजन की ट्रॉफी थमाई है और साथ ही इनाम राशि के तौर पर उन्हें 10 लाख रुपए भी दिए हैं। हालांकि, अभी ग्रैंड फिनाले चल रहा है और अगर आप भी इस डेटिंग रियलिटी शो को देखना पसंद करते हैं, तो जियो सिनेमा पर इसे देख सकते हैं।

    कैसा रहा पूरे सीजन आकृति-जसवंत का गेम?

    आकृति नेगी और जसवंत बोपनाह के गेम की बात करें, तो शुरुआत में तो उन्होंने सिवित और अनिका के साथ मिलकर गेम खेला है, लेकिन बाद में जैसे-जैसे वह आगे बढ़ते गए, तो सभी उनके खिलाफ हो गए। यहां तक कि सभी उनके खिलाफ हो गए।

    जसवंत और आकृति को आधे सीजन में कभी मिश्चिव बॉक्स ने बचाया, तो कभी टास्क में 100 परसेंट परफॉर्म करके वह सेफ साइड पर बैठे। जसवंत और आकृति टिकट टू फिनाले जीतकर पहले फाइनलिस्ट बने थे।

    यह भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ रहा बॉलीवुड का ये फेमस एक्टर? Sunny Leone के साथ किया था 'वन नाइट स्टैंड'