पहले सीजन में 1800 और अब लाखों...Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के लिए Smriti Irani ने वसूली इतनी फीस?
स्मृति ईरानी के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी को 25 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर मेकर्स ने इसकी सीजन 2 की घोषणा की। साथ ही 7 जुलाई को इसका नया प्रोमो भी रिलीज किया गया। वहीं इस बीच जिस खबर की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है सीजन 2 में एक्ट्रेस को मिलने वाली फीस।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी बहुत जल्द वापसी करने वाला है। शो के सेकेंड सीजन की घोषणा हो गई है। इस बार भी अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी शो में लीड के तौर पर नजर आएंगे।
स्मृति ईरानी की फीस ने खींचा ध्यान
दोनों ने पार्ट वन में मिहिर और तुलसी का किरदार निभाया था। अब इनकी वापसी की घोषणा ने फैंस को पहले ही इमोशनल कर दिया है। वैसे तो हर कोई शो की वापसी के लिए एक्साइटेड है लेकिन एक चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी स्मृति ईरानी की शो के लिए फीस।
यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi से आया है 'तुलसी' का पहला लुक, Smriti Irani को देख ताजा हो जाएंगी पुरानी यादें
कितनी है एक एपिसोड की फीस?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति को प्रत्येक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसी के साथ ही अभिनेत्री भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री भी बन जाएंगी। बता दें कि अभिनेत्री ने अपने लंबे राजनीतिक करियर के बाद अभिनय में वापसी कर रही हैं।
क्या थी स्मृति ईरानी की पहली कमाई?
अपने एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कथित तौर पर खुलासा किया था कि वह 2000 के दशक की शुरुआत में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अपनी भूमिका के लिए प्रति दिन 1,800 रुपये कमाती थीं। कर्ली टेल्स से बातचीत के दौरान, अभिनेत्री ने एक बार बताया था कि कॉन्ट्रेक्ट में उन्हें प्रतिदिन 1200 से 1300 रुपये मिलते थे। उन्होंने याद करते हुए कहा था,"उस समय मैं मैकडॉनल्ड्स में सफाईकर्मी का काम करती थी, जहां मुझे 1800 रुपये प्रति माह मिलते थे। इसलिए 1200 रुपये प्रतिदिन मिलना कहीं बेहतर था।"
हाल ही में रिलीज हुआ था नया प्रोमो
इसके हिसाब से अभिनेत्री को लगभग दो दशक के बाद 77,000 प्रतिशत की वेतन वृद्धि मिल सकती है। मेकर्स ने 7 जुलाई को इसका प्रोमो शेयर किया था।'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के प्रोमो की शुरुआत एक परिवार के बीच इस अटकलबाजी से होती है कि क्या स्मृति तुलसी के रूप में वापसी करेंगी। इसके बाद सीन प्रतिष्ठित विरानी हवेली की ओर जाता है, जहां दरवाजे धीरे-धीरे खुलते हैं और तुलसी का पौधा दिखाई देता है, जो मूल थीम की तरह है। तुलसी के रूप में स्मृति अपने खास अंदाज़ में हाथ जोड़े प्रवेश करती हैं।
शो का नया सीजन 29 जुलाई से शुरू होगा और रोजाना रात 10:30 बजे टीवी पर प्रसारित होगा। इसके एपिसोड जियो हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें- Smriti Irani ने राजनीति से एक्टिंग में लिया यूटर्न, 25 साल बाद कमबैक पर बोलीं- 'पार्ट टाइम एक्ट्रेस'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।