Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारक मेहता एक्ट्रेस Simple Kaul का टूटा रिश्ता, शादी के 15 साल बाद किया पति से तलाक लेने का फैसला

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:54 PM (IST)

    टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में रिश्ते नहीं टिक रहे। ऐसा ही कुछ हुआ शरारत फेम अभिनेत्री सिंपल कौल के साथ। एक्ट्रेस ने 15 साल के लंबे रिलेशनशिप को तोड़कर पति राहुल लूंबा से अलग होने का फैसला किया है। साल 2010 में शादी के बंधन में बंधने से पहले नौ साल तक कपल कोर्टशिप में रहा था।

    Hero Image
    सिंपल कौल लेंगी पति राहुल से तलाक (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा और शरारत जैसे धारावाहिकों से मशहूर हुईं अभिनेत्री सिंपल कौल ने शादी के 15 साल बाद पति राहुल लूंबा से अलग होने का फैसला किया है। एक मीडिया पोर्टल के जरिए एक्ट्रेस ने इसे कंफर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है तलाक की वजह?

    अभिनेत्री ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि अलग होने का फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। अपने तलाक के बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह बहुत हाल ही में हुआ है। यह आपसी सहमति से हुआ है। हम दोनों ही बहुत मैच्योर इंसान हैं। हम एक परिवार से बढ़कर हैं। मेरे दिमाग में यह बात नहीं आती कि यह हो चुका है क्योंकि मैं इस व्यक्ति को इतने सालों से जानती हूं।"

    यह भी पढ़ें- Hatim बन छोटे पर्दे पर जीता था जनता का दिल, 22 साल बाद अब कहां ये एक्टर

    पार्टनर को फैमिली मानती हैं एक्ट्रेस

    सिंपल ने आगे कहा, 'जब आपकी शादी होती है, आपका पार्टनर, आपकी फैमिली होता है। सब ऐसे ही रहता है। नहीं जानती लोग कैसे किसी से अलग हो जाते हैं। ऐसा मेरे दिमाग में नहीं होता। मैं प्यार से रहती हूं। मैंने जिंदगी में ढेर सारा प्यार पाया है। खुशियां पाई है। स्पिरिचुअल अवेयरनेस पाया है। ऐसे हम रहते हैं।' हालांकि सिंपल ने अलग होने की वजह के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन साल 2023 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह और पति लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। वह उन्हें बहुत मिस करती हैं। सिंपल कौल ने कहा था कि उनके पति विदेश में ज्यादा समय बिताते हैं और मुझे उनकी याद आती है, लेकिन हमारे बीच बहुत अच्छी समझ है और हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है।

    सिंपल कौल और राहुल लूंबा ने 2010 में शादी की थी। एक दशक से भी ज़्यादा समय से शादीशुदा इस जोड़े का वैवाहिक जीवन लॉन्ग डिस्टेंस था क्योंकि राहुल काम के सिलसिले में काफ़ी यात्रा करते थे।

    इन टीवी सीरियलों में कर चुकी हैं काम

    वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंपल ने एकता कपूर के शो कुसुम से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने 'शरारत', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'ये मेरी लाइफ है' सहित कई लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया। उन्हें आखिरी बार टीवी पर साल 2022 में सीरियल जिद्दी दिल माने ना में देखा गया था।

    यह भी पढ़ें- Sapna Babul Ka Bidaai की संस्कारी बहू 'साधना' रियल लाइफ में है बोल्ड, 18 साल बाद इतना बदल गया लुक

    comedy show banner
    comedy show banner