Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sapna Babul Ka Bidaai की संस्कारी बहू 'साधना' रियल लाइफ में है बोल्ड, 18 साल बाद इतना बदल गया लुक

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:34 PM (IST)

    टीवी की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सारा खान (Tv Actress Sara Khan) का जरूर शामिल होता है। स्टार प्लस का धारावाहिक सपना बाबुल का विदाई (Sapna Babul Ka Bidaai) में संस्कारी बहू की भूमिका निभाने वालीं सारा का ट्रांसफ्रॉर्मेशन देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

    Hero Image
    टीवी एक्ट्रेस सारा खान (फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे के लोकप्रिय डेली सोप के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें सपना बाबुल का बिदाई (Sapna Babul Ka Bidaai) का नाम जरूर शामिल होगा। साल 2007 में ये टीवी सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ करता था। इस शो की कास्ट भी काफी फेमस थी, खासतौर पर साधना बहू के किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री सारा खान (Sara Khan) को भला कौन भूल सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन किसको पता था कि टीवी की ये संस्कारी अब रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हो गई है। सारा की लेटेस्ट फोटोज देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। आइए एक नजर सारा खान के लेटेस्ट फोटोशूट पर डालते हैं। 

    18 साल में बदला सारा का लुक

    सारा अली खान ने सपना बाबुल के बिदाई में साधना आलेख की भूमिका निभाई। उनके साथ उनकी कजिन रागिनी आलेख भी थीं। साधना का किरदार सुंदर और सुशील दिखाया गया था। आलम ये था कि उस वक्त सारा खान टीवी की दुनिया में सबकी फेवरेट बन गई थीं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- Hatim की 'जैस्मिन' का 22 साल बाद इतना बदल गया है लुक, 47 की उम्र में भी खूबसूरती से ढहाती हैं कहर

    उनकी सादगी पर फैंस फिदा थे। लेकिन अब मौजूदा समय में सपना बाबुल का बिदाई की साधना हद से ज्यादा हॉट और बोल्ड हो गई हैं। सारा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी कई लेटेस्ट फोटोज मौजूद हैं। जिन्हें देखकर आप उनकी हॉटनेस का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    सिर्फ इतना ही नहीं 18 सालों में सारा खान का लुक कितना बदल चुका है, उसका प्रमाण भी आपको इन फोटोज के जरिए आसानी से मिल जाएगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो सारा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं से कहर बरपाती हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    फैंस को भी उनका ये हॉट अवतार काफी पसंद आता है। यही कारण है जो सारा खान की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल होती हैं। मालूम हो कि साल 2010 में सारा खान ने टीवी अभिनेता अली अर्चेंट संग शादी रचाई थी। लेकिन अफसोस एक साल में ये दोनों अलग हो गए। 

    सारा अली खान के पॉपुलर सीरियल्स 

    स्टार प्लस के शो सपना बाबुल का बिदाई से सारा खान को बतौर एक्ट्रेस काफी लोकप्रियता हासिल हुई। अपने एक्टिंग करियर में सारा ने कई शोज में काम किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं- 

    • राम मिलाए जोड़ी

    • भाग्यलक्ष्मी

    • ससुराल सिमर का 

    • शक्ति अस्तित्व की

    • लॉक अप

    इसके अलावा सारा ने कई म्यूजिक वीडियो और सीरीज में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। 

    यह भी पढ़ें- ‘हम अपना दायरा…’ Sara Arfeen Khan के लात मारने पर Nyra Banerjee का आया पहला रिएक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner