Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘हम अपना दायरा…’ Sara Arfeen Khan के लात मारने पर Nyra Banerjee का आया पहला रिएक्शन

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 05:33 PM (IST)

    सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आने वाले एक्स कंटेस्टेंट्स अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट सारा अरफीन खान का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें उन्हें एक्ट्रेस नायरा बनर्जी को लात मारते हुए देखा गया। इसके बाद लोगों ने सारा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया। अब पूरे मामले पर नायरा बनर्जी का रिएक्शन सामने आया है।

    Hero Image
    नायरा बनर्जी और सारा अरफीन खान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 में नजर आई सारा अरफीन खान का नाम अक्सर विवादों से जुड़ा रहता है। बीबी हाउस के अंदर भी उनके व्यवहार पर फैंस समेत शो के कंटेस्टेंट्स सवाल खड़े करते थे। हाल ही में सारा को एक इवेंट में नायरा बनर्जी के साथ देखा गया। इस दौरान सारा ने मजाक में एक्ट्रेस के साथ ऐसी हरकत की, जिसके लिए लोगो ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी। अब इस पूरे मामले पर नायरा बनर्जी का रिएक्शन आया है और उन्होंने पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अरफीन खान ने की थी मस्ती

    यह पूरा मामला शुक्रवार शाम का है, जब बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट नायरा बनर्जी और सारा आफरीन खान मुंबई में आयशा जुल्का के एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान दोनों ने अपनी अन्य दोस्तों के साथ पैपराजी के लिए पोज दिया, लेकिन सुर्खियों में सारा का मजाक आ गया। दरअसल, सारा ने माजिकाया अंदाज में नायरा को लात मारते हुए हाथ से इशारा करते हुए दुसरी तरफ आने को कहा था। इसके बाद नायरा थोड़ी असहज नजर आईं।

    अब नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee) ने इस पूरी घटना के बारे में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की है। उन्होंने सारा की हरकत का बचाव करते हुए कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं था और मैं बस फोन पर बातें कर रही थी, लेकिन मुझे महसूस हुआ की किसी ने पीछे से मुझे मारा है। मेरे दोस्तों की ऐसा करने की आदत है, लेकिन मैं यह देखकर थोड़ी चौंक गई थी।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    ये भी पढ़ें- Nyra Banerjee को बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट ने भरी भीड़ में मारी लात, यूजर्स ने लगा दी क्लास

    नयारा ने किया सारा का बचाव

    दिव्य दृष्टि की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हमारी दोस्ती काफी अच्छी हैं और इसके चक्कर में कभी-कभी हाथ-पैर छूट जाते हैं। कई बाह हम यह भूल जाते हैं कि ऐसा हम पब्लिक प्लेस पर कर रहे हैं।'

    Photo Credit- Instagram

    नायरा का कहना है कि ऐसा ही कुछ सारा के साथ भी हुआ है। उन्होंने बताया, 'इसमें कोई भी ज्यादा गंभीर बात नहीं है, हमारे बीच सब ठीक है। हमारी दोस्ती काफी अच्छी है, लेकिन पब्लिक फिगर होने के नाते हम कोशिश करेंगे कि थोड़ा अपना दायरा रखें, क्योंकि पूरी दुनिया को ये सब दिखाने की जरूरत नहीं है।' बता दें कि नायरा के फैंस ने भी सारा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। खैर, अब एक्ट्रेस के बयान के बाद मामला शांत हो गया है।

    ये भी पढ़ें- 'हम कैसी दुनिया में...', Karanveer Mehra के 'बिग बॉस 18' जीतने पर आगबबूला हुआ ये एक्स कंटेस्टेंट

    comedy show banner
    comedy show banner