Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसका फिर से चक्कर चला...' Shweta Tiwari पर एक्स हसबैंड राजा चौधरी का बड़ा बयान, कहा- 'अभिनव भी रोते हुए आया'

    श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के पहले एक्स हसबैंड राजा चौधरी (Raja Chaudhary) ने एक्ट्रेस के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वह दूसरे पति अभिनव कोहली को पहले अपना भाई बताती थीं या भाई का दोस्त बताती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों अभिनव रोते हुए उनसे सलाह मांगने आए थे। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 29 Jun 2025 10:52 AM (IST)
    Hero Image
    श्वेता तिवारी पर राजा चौधरी का बयान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने दो बार शादी की है। उनके पहले पति राजा चौधरी हैं, जिनसे उनका 2012 में तलाक हो गया था। फिर उन्होंने दूसरी शादी 2017 में एक्टर अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से की जिनसे वह 2019 में अलग हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता तिवारी अपनी दोनों शादियों के चलते काफी सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने अपने दोनों पतियों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। साथ ही FIR भी दर्ज करवाई थी। हाल ही में, राजा चौधरी ने श्वेता को लेकर एक बड़ा दावा किया है।

    दूसरे पति को भाई बताती थी श्वेता तिवारी

    राजा चौधरी का कहना है कि अभिनव कोहली को पहले श्वेता तिवारी ने अपना भाई बताया था। पिंकविला संग बातचीत में राजा ने कहा, "उसके भाई थे। कहती तो सबको भाई थी। अरे कोहली (अभिनव कोहली) को भी भाई भाई कहती थी। भाई मेरा, भाई का दोस्त है। बाद में वो लवर बन गया, हसबैंड बन गया। बैड स्टोरी।"

    यह भी पढ़ें- 44 साल की Shweta Tiwari ने ब्रालेट में दिखाईं कातिलाना अदाएं, मां के सामने बेटी पलक का ग्लैमरस लुक भी पड़ा फीका

    Shweta Tiwari first husband

    Shweta Tiwari first ex husband - X

    श्वेता तिवारी का शादी के बाद चला अफेयर?

    राजा चौधरी ने यह भी कहा कि श्वेता तिवारी का दूसरी शादी के बाद भी अफेयर चला था जिसके बाद अभिनव रोते हुए राजा चौधरी के पास गए थे। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने कहा, "दोबारा जब श्वेता ने शादी की और उसका फिर से चक्कर चला तो वो लड़का (अभिनव) भी रोते हुए आया मेरे पास कि क्या करूं बताओ। वो बोला, 'मैं तो उसके साथ था जब आपका तलाक केस चला। अब मेरे ऊपर ऐसी आपदा आ गई।'"

    Shweta tiwari second husband

    Shweta Tiwari with Second Ex Husband - X

    दो बच्चों की मां हैं श्वेता 

    बता दें कि राजा चौधरी से श्वेता तिवारी को एक बेटी है जिसका नाम पलक तिवारी (Palak Tiwari) है। वहीं, दूसरे पति अभिनव कोहली से उन्हें एक बेटा है। अभिनव और श्वेता के बीच बेटे की कस्टडी को लेकर सालों तक विवाद रहा है। अभिनव का आरोप था कि श्वेता उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं देती हैं। वहीं, राजा भी आरोप लगा चुके हैं कि श्वेता ने उनसे उनकी बेटी को अलग कर दिया है। आज वह अकेले अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- पति ने नहीं Shweta Tiwari ने दी थी राजा को भारी-भरकम एलिमनी, तब जाकर मिली थी बेटी Palak की कस्टडी