पति ने नहीं Shweta Tiwari ने दी थी राजा को भारी-भरकम एलिमनी, तब जाकर मिली थी बेटी Palak की कस्टडी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां कीं। दोनों में तलाक ले लिया। श्वेता की पहली शादी से एक बेटी पलक तिवारी है। उनके पहले पति का नाम राजा चौधरी है। उनकी दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई जिससे उन्हें एक बेटा रेयांश है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया था कि अपनी बेटी की कस्टडी लेने के लिए उन्होंने राजा को पैसे दिए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस बात में कोई दो राय नहीं कि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टेलीविजन जगत की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। श्वेता को टेलीविजन जगत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से भी एक माना जाता है। उनकी खूबसूरती की वजह से ही उन्हें संतूर मॉम कहा जाता है।
टूट गईं श्वेता की दोनों शादियां
श्वेता को कसौटी जिंदगी की में उनके किरदार के लिए जाना जाता है। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा श्वेता अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। श्वेता शादीशुदा जिंदगी में डबल टाइम और अनलकी रहीं। उन्होंने दो शादियां की लेकिन दोनों कुछ ही समय में टूट गईं।
यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari Photos: उफ्फ हो... 44 की उम्र में बेहद हॉट दिखीं टीवी की 'प्रेरणा', ग्लैमरस लुक कर देगा बेकाबू
श्वेता तिवारी ने किया था चौंकाने वाला दावा
उन्होंने पहली शादी 1998 में राजा चौधरी से की थी। कुछ साल बाद, उन्होंने अपनी बेटी पलक को जन्म दिया। साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया। श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। बाद में उन्होंने प्यार को एक और मौका दिया। साल 2013 में उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा रेयांश है। खैर, यह शादी भी कम समय तक चली और 2019 में दोनों अलग हो गए। अपने पहले तलाक के दौरान ही श्वेता तिवारी ने अपने पहले पति राजा चौधरी के बारे में चौंकाने वाला दावा किया था।
एक्ट्रेस ने जीती थी कानूनी लड़ाई
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में,तलाक के बाद श्वेता तिवारी ने कहा कि वह सबसे खुश हैं क्योंकि पांच साल की कानूनी लड़ाई के बाद जज ने उनका तलाक फाइनल कर दिया। इस पूरे पीरियड के दौरान उन्हें जो कुछ भी इमोशनली फील हुआ उसे श्वेता ने थकाऊ बताया। रिपोर्ट के अनुसार, तलाक के समझौते के तहत श्वेता ने राजा चौधरी को 93 लाख रुपये का फ्लैट दिया।
पैसों के लिए बेटी छोड़ने को तैयार हो गए राजा
अभिनेत्री के वकीलों ने राजा को यह संपत्ति उनकी बेटी पलक और उनके नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन वह इस पर पूरी तरह से मालिकाना हक चाहते थे। यह संपत्ति पहले राजा और श्वेता के नाम पर थी। श्वेता ने बताया कि वह तब हैरान रह गईं जब राजा ने कहा कि वह संपत्ति के लिए अपनी बेटी पलक को भी छोड़ने के लिए तैयरा हो गए क्योंकि वो संपत्ति चाहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।