'मेरी बेटी हर तीसरे लड़के...', Palak Tiwari के इब्राहिम संग डेटिंग रूमर्स पर Shweta Tiwari ने तोड़ी चुप्पी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब मां श्वेता ने बेटी के अफेयर की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। साथ ही उन्होंने खुद की तीसरी शादी की अफवाह पर भी रिएक्शन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की क्वीन रह चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी अभिनय की दुनिया में नाम कमाने के लिए आगे बढ़ रही हैं। मगर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा 'बिजली बिजली गर्ल' डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं।
पिछले दो साल से पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ जुड़ रहा है। दोनों कई बार साथ में स्पॉट हो चुके हैं। हाल ही में, श्वेता तिवारी ने बेटी के डेटिंग रूमर्स को लेकर रिएक्शन दिया है।
श्वेता ने पलक की डेटिंग पर किया रिएक्ट
श्वेता तिवारी ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि बेटी के डेटिंग रूमर्स या उनसे जुड़ीं खबरें उन्हें परेशान नहीं करते हैं। स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस ने कहा, "अफवाहें अब मुझे परेशान नहीं करती हैं। इतने सालों में मुझे यह एहसास हुआ कि लोगों की याद्दाश्त सिर्फ 4 घंटे तक होती है। इसके बाद लोग खबरों को भूल जाते हैं, इसलिए परेशान होने की क्या बात है? रूमर्स के मुताबिक, मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट करती है और मैं हर साल शादी कर रही हूं। इंटरनेट के मुताबिक, मेरी तीन बार शादी हो गई है।"
यह भी पढ़ें- हॉट सुपरमॉम Shweta Tiwari से कम नहीं हैं उनकी बेटी Palak, ब्लैक बिकिनी बिखेरा कातिलाना अदाओं का जलवा
Shweta Tiwari with daughter Palak Tiwari - Instagram
श्वेता तिवारी ने आगे कहा, "यह चीजें अब मुझे प्रभावित नहीं करती हैं। पहले जब सोशल मीडिया नहीं था और जब कुछ पत्रकार आपके बारे में अच्छी बातें लिखना पसंद नहीं करते थे, तब वे ऐसा करते थे। अभिनेताओं के बारे में नकारात्मक बातें बिकती हैं। उससे निपटने के बाद यह मुझे प्रभावित नहीं करता।"
वेकेशन पर गए थे पलक-इब्राहिम?
पलक तिवार और इब्राहिम अली खान को कई बार मूवी या फिर डिनर डेट पर साथ देखा गया है। पिछले महीने दोनों मालदीव में वेकेशन मनाने भी गए थे। 14 नवंबर को पहले पलक ने मालदीव वेकेशन की फोटोज शेयर कीं और फिर इब्राहिम ने 15 नवंबर को सेम लोकेशन की तस्वीरें शेयर कीं।
Ibrahim Ali Khan and Palak Tiwari - Instagram
भले ही दोनों ने साथ में फोटोज ने अपलोड कीं, लेकिन उनके सेम लोकेशन ने फैंस को कन्फर्म कर दिया कि वे डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
यह भी पढ़ें- Shweta Tiwari की बेटी पलक को डेट कर रहे हैं Ibrahim? पापा Saif Ali Khan से लेते हैं ये सलाह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।