Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shweta Tiwari: तलाक के सालों बाद राजा चौधरी ने बेटी पलक की परवरिश को लेकर कही ऐसी बात, चौंक जाएंगी एक्स वाइफ

    Raja Chaudhary Comment On Shweta Tiwari एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने काम के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी। राजा चौधरी संग उनका तलाक काफी हाइलाइट हुआ था। अब राजा चौधरी ने सालों बाद बेटी की परवरिश को लेकर बात की है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 01 Jun 2023 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    Raja Chaudhary Comment On Shweta Tiwari, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Raja Chaudhary Comment On Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की कामयाब एक्ट्रेसेस में से एक हैं। प्रोफेशनल के साथ-साथ श्वेता की पर्सनल लाइफ ने भी लोगों का ध्यान खींचा। श्वेता तिवारी की पहली और दूसरी शादी नाकामयाब रही। यहां तक कि मामला मारपीट और कोर्ट-कचहरी तक भी पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता तिवारी ने अपने दोनों बच्चों को सिंगल मदर बन पाला। अब तलाक के सालों बाद एक्ट्रेस के पहले पति राजा चौधरी ने बेटी पलक तिवारी की परवरिश को लेकर बात की है। 

    सालों बाद बेटी से हुई मुलाकात

    राजा चौधरी सालों बाद हाल ही में बेटी पलक तिवारी से मिले। उन्होंने अपनी इस मुलाकात के बारे में बताया और बेटी की परवरिश पर बात की। ईटाइम्स के साथ बात करते हुए राजा चौधरी ने कहा, "मैं और पलक एक-दूसरे से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जुड़े हुए थे। मैं रोज उसे गुड मॉर्निंग मैसेज करता था, लेकिन हम मिलते बिल्कुल भी नहीं थे।"

    कैसा था पलक का रिएक्शन ?

    उन्होंने आगे कहा, "मैं मेरठ में अपने परिवार के साथ रहता था, लेकिन मुंबई में कुछ काम था, तो मैंने पलक को फोन किया जो अपनी फिल्म की रिहर्सल कर रही थी। उसने कुछ समय निकाला और हम करीब डेढ़ घंटे के लिए अंधेरी के एक होटल में मिले। हमारे मन में एक-दूसरे के लिए कोई बैर नहीं है और ना ही अतीत के बारे में कोई बात की।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

    बेटी ने किया वादा

    मुलाकात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "हमने सिर्फ प्यार भरी बातें कीं। मैं उसे अपने परिवार के बारे में बताया। वो बहुत एक्साइटेड थी और कहा कि वो जल्द हमसे मिलने आएगी। ये हम दोनों के लिए एक नया फेज है। मैं आज भी उसके लिए प्यार और चिंता करने वाला पिता हूं।"

    अब तक नहीं थी मिलने की परमिशन

    राजा चौधरी ने बेटी की परवरिश के लिए श्वेता तिवारी की तारीफ की। उन्होंने कहा, "जीवन ने मुझे मेरे और मेरी बेटी के बीच चीजों को सुधारने का दूसरा मौका दिया है और मैं इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश कर रहा हूं। इतने सालों में पलक के लिए मेरा प्यार बिल्कुल भी नहीं बदला है, भले ही मुझे इतने सालों में उससे मिलने की इजाजत नहीं मिली। लेकिन अब वह बड़ी हो चुकी है और अपने फैसले खुद ले सकती है। काश मैं इतने सालों में उससे मिला होता, लेकिन कोई बात नहीं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

    एक्स वाइफ के लिए कही ये बात

    उन्होंने आगे कहा, "मैं उन सभी चीजों को याद कर रहा था जो एक पिता अपनी बेटी के साथ महसूस करना चाहता है- उसका बड़ा होना, उसका स्कूल, उसकी पसंद-नापसंद, लेकिन जब मैं आज उससे मिला, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरी बेटी पलक एक खूबसूरत लड़की बन गई है। यह सब मेरी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी की बदौलत है। मैं अब सही मायनों में खुश हूं।"