Shivangi Joshi: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुईं एडमिट
Shivangi Joshi In Hospital शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों अस्पताल में एडमिट है। इसकी जानकारी खुद शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें किडनी में इंफेक्शन हो गया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shivangi Joshi In Hospital: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। अदाकारा इन दिनों अस्पताल में एडमिट है। इसकी जानकारी खुद शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें किडनी में इंफेक्शन हो गया है।
अस्पताल में भर्ती हुई शिवांगी जोशी
शेयर की गई इस फोटो में शिवांगी जोशी अस्पताल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही है। इसी के साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा। एक्ट्रेस ने लिखा 'सभी को नमस्कार, कुछ दिन खराब रहे, मुझे किडनी में संक्रमण हो गया है, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरे परिवार, दोस्तों, डॉक्टरों, अस्पताल के सहयोग से स्टाफ और भगवान की कृपा से अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं। यह आपको याद दिलाने के लिए भी है कि आपको अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का ख्याल रखना होगा और सबसे जरूरी बात यह है कि लड़कियों को हाइड्रेटेड रहना है। आप सभी को प्यार और मैं बहुत जल्द एक्शन में वापस आऊंगी।
फैंस कर रहे हैं ठीक होने की दुआ
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके फैंस और दोस्तों ने कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने के दुआ मांग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ राजकुमारी! आपको ढेर सारा प्यार और इलाज। टीवी एक्टर धीरज धूपर ने भी कमेंट कर लिखा- अरे ध्यान रखना और जल्दी ठीक हो जाओ.. तुम्हें बहुत सारा प्यार और देखभाल भेज रहा हूं। रुबीना दिलैक ने लिखा- तेजी से ठीक हो जाओ। एक्टर अधविक महाजन ने लिखा- बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं हमेशा... जल्दी ठीक हो जाओ चैंप।
शिवांगी जोशी का काम
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, शिवांगी इन दिनों जैन इमाम के साथ नए शो 'बेकाबू' में नजर आ रही है। आखिरी बार टेलीविजन स्क्रीन पर रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12' में देखा गया था। शिवांगी जोशी ने भले ही कम सीरियल्स में काम किया, लेकिन ‘ये रिश्ता...’ में उनके ‘नायरा’ के किरदार ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा है। इसके अलावा उन्होंने बालिका वधू 2 में भी काम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।