Shiv Thakare Birthday: साजिद खान से जिया शंकर तक, शिव ठाकरे के ग्रैंड बर्थडे बैश में सितारों ने बढ़ाई रौनक
Shiv Thakare Birthday Bash बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने बीती रात को अपने दोस्तों के साथ ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट किया जहां छोटे पर्दे से जुड़े कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। शिव के बर्थडे पार्टी में साजिद खान जिया शंकर और नायरा बनर्जी समेत कई सितारों ने जमकर मस्ती की। इसकी झलकियां भी सामने आई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shiv Thakare Birthday Bash: फेमस टीवी पर्सनैलिटी शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने कम समय में ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी अलग एक पहचान बना ली है। वह टेलीविजन रियलिटी शोज के स्टार बन गए हैं। वह एक दो नहीं बल्कि चार-चार रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं। हाल ही में, शिव ने अपना बर्थडे ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया।
शिव ठाकरे का ग्रैंड बर्थडे बैश
दरअसल, शिव ठाकरे 9 सितंबर 2023 को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। बीती रात यानी शुक्रवार को शिव ने अपने खास दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। बर्थडे पार्टी से उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी की फटकार सुन शर्म से झुका शिव ठाकरे का सिर, आखिर किस बात पर बौखलाए होस्ट?
इन सेलेब्स ने मारी शिव के बर्थडे में एंट्री
शिव ठाकरे के बर्थडे सेलिब्रेशन में साजिद खान (Sajid Khan), जिया शंकर (Jiya Shankar), डेजी शाह, करणवीर बोहरा, अर्जित तनेजा, अंजुम फकीह, नायरा बनर्जी, रश्मि देसाई समेत कई सितारों ने शिरकत की।
शिव ठाकरे ने भी अपने बर्थडे पर ढेर सारी मस्ती की। वह जिया शंकर और नायरा बनर्जी के साथ नाचते हुए भी नजर आए। उनका वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
टेलीविजन में आने से पहले शिव ठाकरे ने झेलीं कई मुश्किलें
शिव ठाकरे ने अपना करियर 'रोडीज' (Roadies) से शुरू किया था। शो के ऑडिशन में शिव ने अपनी जिंदगी के संघर्ष के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह रोजी-रोटी कमाने के लिए पेपर बेचा करते थे। साथ ही वह पान और दूध बेचकर भी अपना गुजारा किया करते थे।
शिव ठाकरे को असली पहचान 'बिग बॉस मराठी सीजन 2' से मिली। इस शो से उन्हें पॉपुलैरिटी के साथ-साथ ट्रॉफी भी मिली। फिर वह 'बिग बॉस 16' में नजर आए, जहां शिव फर्स्ट रनर-अप बने थे। इन दिनों वह 'खतरों के खिलाड़ी 13' (Khatron Ke Khiladi 13) में दिखाई दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।