KKK13: अब्दु रोजिक की खुशी देख फट जाएगा शिव ठाकरे का कलेजा, सलमान खान से ज्यादा रोहित के शो में हुई चांदी
Abdu Rozik At Khatron Ke Khiladi 13 बिग बॉस 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक चर्चा में बने रहते हैं। अब वो खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि बतौर वाइल्ड कार्ड अब्दु शो में एंंट्री करेंगे। वहीं अब वो रोहित शेट्टी के शो में पहुंच चुके हैं। जहां अब्दु खूब एंजॉय कर रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Abdu Rozik At Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 स्टंट प्रेमियों के बात छाया हुआ है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों की एक्साइटमेंट बनाए रखते हैं। वहीं, अब केकेके 13 में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, जो एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ाने वाला है।
बिग बॉस 16 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे अब्दु रोजिक की खतरों के खिलाड़ी 13 में एंट्री हुई है। शो में पहले से उनके जिगरी यार शिव ठाकरे मौजूद हैं। बिग बॉस में भी दोनों के ब्रोमैस की चर्चा रहती थी, लेकिन अब इस भाईचारे में दरार आ सकती हैं, क्योंकि मामला लड़की का आ गया है या फिर ये कहिए लड़कियों का।
अब्दु की हुई चांदी
खतरों के खिलाड़ी 13 के मेकर्स ने नया वीडियो जारी किया है, जिसमें अब्दु रोजिक की चांदी होते हुए नजर आ रही है। सलमान खान से भी ज्यादा अब्दू रोजिक की ऐश रोहित शेट्टी के शो में रही है।
अब्दु की फैन हुई ये हसीनाएं
खतरों के खिलाड़ी 13 के लेटेस्ट वीडियो में अब्दू रोजिक बीच साइड नजर आ रहे हैं और दो खूबसूरत हसीनाओं ने उन्हें घेरा हुआ है। खतरों के खिलाड़ी 13 में पहुंचते ही अब्दु को दो फैन मिल गई है। इनमें सौंदस मौफाकिर और नायरा बनर्जी का नाम शामिल है। वीडियो में अब्दू दोनों हसीनाओं के साथ बीच पर एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
बीच साइड की मस्ती
खतरों के खिलाड़ी 13 के इस वीडियो में सौंदस मौफाकिर ब्लू कलर की बिकिनी में कहर ढहाते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, नायरा बनर्जी रेड बिकिनी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। अब्दु रोजिक इस हसीनाओं के साथ बीच साइड डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
फट जाएगा शिव का कलेजा
अब्दु रोजिक भले खतरों के खिलाड़ी 13 में आकर बेहद खुश हो, लेकिन उनके दोस्त शिव ठाकरे की खुशी जल्द खत्म होने वाली है। शिव, खतरों के खिलाड़ी 13 में शुरुआत से बने हुए है, लेकिन जानलेवा स्टंट और रोहित शेट्टी की फटकार के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। अब ऐसे में नए नवेले शो में शामिल हुए अब्दु रोजिक की ऐसी खुशी देकर पक्का उन पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।