Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 14 से मुनव्वर फारुकी के आउट होते ही इस 'बिग बॉस' विनर को मिला चांस? हिना खान से रहा है पंगा

    रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 14वें सीजन को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं। इस शो के लिए कुछ सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए हैं जिनकी सोशल मीडिया पर रीच अच्छी है। कुछ दिनों पहले बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी के खतरों के खिलाड़ी 14 में पार्टिसिपेट करने को लेकर खबरें थीं। अब दूसरे बिग बॉस विनर का नाम सामने आया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 15 Apr 2024 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    शो 'खतरों के खिलाड़ी' से रोहित शेट्टी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Khatron Ke Khiladi 14: एडवेंचर की दुनिया के फेमस शो 'खतरों के खिलाड़ी' को लेकर फैंस में उत्सुकता देखने को मिलती है। अब तक के ऑनएयर हुए 13 सीजन काफी पसंद किए गए। टीआरपी की रेस में भी शो अपनी पोजिशन बनाए रखने में कामयाब ही रहा है। अब लोगों की नजर 'खतरों के खिलाड़ी 14' में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर बजा है। इस शो से जुड़ी अक्सर कोई न कोई जानकारी सामने आ रही है। अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मनीषा रानी (Manisha Rani) सहित कई नामी लोगों का नाम इस शो के लिए सामने आया है। बीते दिनों मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के शो में शामिल होने की चर्चा तेज थी। अब दूसरे 'बिग बॉस' विनर का नाम सामने आया है।

    'बिग बॉस' के इस कंटेस्टेंट को किया अप्रोच

    'खतरों के खिलाड़ी 14' हर साल मई से जून के बीच शुरू होता है। इसकी शूटिंग ज्यादार साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होती है। इस बार का शो कहां टेलीकास्ट होगा, इसकी जानकारी जल्द ही मेकर्स करेंगे। इस बीच ऐसी जानकारी आई है कि एक 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट इस शो में अपना दमखम दिखाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को अप्रोच किया है। 

    मुनव्वर फारुकी को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन यह साफ हो चुका है कि वह इस सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, शिल्पा के पार्टिसिपेट करने को लेकर मेकर्स या खुद एक्ट्रेस की तरफ से ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

    बता दें कि शिल्पा शिंदे 'बिग बॉस 11' की विनर रह चुकी हैं। इस शो में उनके हिना खान के साथ काफी झगड़े होते थे। दोनों के बीच अक्सर तू तू- मैं मैं होती थी।

    इन कंटेस्टेंट्स को किया गया है अप्रोच

    'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, विवेक दहिया, शोएब इब्राहिम, फिरोजा खान, हेली शाह जैसे कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि, यह अनाउंसमेंट होना बाकी है कि शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट कौन हैं।

    यह भी पढ़ें: वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार करने वाली 2024 की दूसरी सबसे तेज फिल्म 'BMCM', 4 दिनों में ताबड़तोड़ कलेक्शन