Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Piya Albela की शीन दास ने दिवंगत दिशा सालियन के ब्वॉयफ्रेंड रोहन राय से रचाई शादी, तस्वीरें हुईं वायरल

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 07:28 PM (IST)

    Sheen Dass Rohan Rai Wedding दिशा सालियन के ब्वॉयफ्रेंड रहे रोहन राय ने एक्ट्रेस शीन दास से शादी कर ली है। दोनों ने कश्मीर में शादी की है। दोनों की जोड़ी को फैंस जमकर बधाई दे रहे है।

    Hero Image
    Sheen Dass Rohan Rai Wedding: रोहन राय को शीन दास से प्यार हो गया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sheen Dass Rohan Rai Wedding: टीवी शो पिया अलबेला में नजर आने वाली शीन दास ने रोहन राय से शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। खास बात यह है कि दोनों की मुलाकात इसी टीवी शो के सेट पर हुई थी। दोनों ने कश्मीर में फेरे लिए है। शीन ने कश्मीर में हुईं शादी की कई तस्वीरें शेयर की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीन दास को कश्मीरी दुल्हन के लुक में देखा जा सकता है

    इसमें उन्हें कश्मीरी दुल्हन के लुक में देखा जा सकता है। उन्होंने लाल और सुनहरे रंग की साड़ी पहन रखी है। वहीं, रोहन राय ने गोल्डन शेरवानी पहन रखी है। इस शादी में भाग लेने खास लोगों को बुलाया गया था। इसमें परिवार और दोस्त शामिल है। वहीं, कुछ इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

    रोहन राय इसके पहले दिशा सालियन से सगाई कर चुके थे 

    गौरतलब है कि रोहन राय ने इसके पहले दिशा सालियन से सगाई कर ली थी, जिन्होंने 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। वह सुशांत सिंह राजपूत का काम भी देखती थी। पिया अलबेला में शीन दास और रोहन राय की अहम भूमिका है। दोनों ने 22 अप्रैल 2023 को शादी की है। शीन ने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें शादी से जुड़ी तैयारियां भी नजर आ रही है।

    शीन और रोहन की पहली बार मुलाकात पिया अलबेला के सेट पर ही हुई थी

    शीन और रोहन की पहली बार मुलाकात पिया अलबेला के सेट पर ही हुई थी। दोनों के रिश्ते सामान्य थे। हालांकि, दिशा सालियन के निधन के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई और दोनों ने अब शादी करने का निर्णय लिया है। शीन कश्मीरी दुल्हन के तौर पर काफी खूबसूरत लग रही है।  रोहन राय ने शीन दास से कश्मीर में शादी करने पर सफाई भी दी है। उन्होंने कहा है, "शीन का परिवार काफी भावुक है। वह जब भी कश्मीर को लेकर बात करते हैं। इमोशनल हो जाते है। वह कश्मीर में कुछ दिलचस्प यादें बनाना चाहते हैं। इसके चलते हमने कश्मीर में शादी करने का निर्णय लिया है। यह 2 दिन का कार्यक्रम होगा। हमारे परिवार के अलावा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आमंत्रित किया गया है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sheen Savita Dass (@sheendass)