नई दिल्ली, जेएनएन। Disha Salian Ex Rohan Rai: सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर के बाद चर्चा में आई दिशा सालियन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहन राय ने अब शीन दास के साथ शादी करने का निर्णय लिया है। दोनों कश्मीर में अपने खास दोस्तों और परिवार को लोगों की उपस्थिति में शादी करने वाले हैं। 

रोहन राय इसके पहले दिशा सालियन के साथ सगाई कर चुके थे

रोहन राय इसके पहले दिशा सालियन के साथ सगाई कर चुके थे। अब वह पिया अलबेला की को-एक्ट्रेस शीन दास के साथ अप्रैल में शादी करने वाले हैं। यह शादी 22 अप्रैल को होगी। रोहन राय को 2 वर्षों के बाद एक बार फिर प्यार हुआ है। दरअसल उनकी एक गर्लफ्रेंड दिशा सालियन की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई थी। रोहन की शादी कश्मीर में होगी। इसमें परिवार के लोगों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, कुछ खास दोस्तों को भी बुलाया गया है। 

सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियन की 2020 में मौत हो गई थी

सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियन की 2020 में मौत हो गई थी। सीबीआई ने पूरे मामले में छानबीन करने के बाद पाया कि यह एक्सीडेंट से हुई है। दिशा सालियन कई कलाकारों का काम देखती थी। इनमें सुशांत सिंह राजपूत भी शामिल है जोकि दिशा सालियन के निधन से कुछ दिनों पहले ही मृत पाए गए थे। उनके निधन के 2 वर्षों के बाद रोहन ने अब शीन दास के साथ शादी करने का निर्णय लिया है। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। दोनों हल्दी और मेहंदी भी करेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Sheen Savita Dass (@sheendass)

रोहन और शीन दिशा के निधन के बाद फिर करीब आ गए है

रोहन राय ने इस बारे में ई-टाइम्स को बताया, 'शीन का परिवार बहुत भावुक है। खासकर जब हम कश्मीर के बारे में बात करते हैं। इसलिए हम एक खूबसूरत यादें अपने साथ संजोने के लिए वहां शादी कर रहे हैं। यह 2 दिनों का कार्यक्रम होगा। हमारे परिवार के अलावा इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।' रोहन और शीन ने 2018 में एक शो में साथ काम किया था। दिशा के निधन के बाद दोनों एक बार फिर करीब आ गए है। रोहन जब अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब उनकी शीन के साथ नजदीकियां बढ़ गई।

View this post on Instagram

A post shared by Sheen Savita Dass (@sheendass)

रोहन राय का कहना है कि किसी ने भी किसी को प्रपोज नहीं किया

रोहन राय का कहना है कि किसी ने भी किसी को प्रपोज नहीं किया। दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। रोहन राय का कहना है कि दिशा सालियन के निधन के बाद कई लोगों का मानना था कि उनकी हत्या की गई है। वहीं, कई लोगों का कहना था कि उन्होंने आत्महत्या की है। हालांकि, सीबीआई का कहना है उनकी मौत एक एक्सीडेंट्स थी।

View this post on Instagram

A post shared by Sheen Savita Dass (@sheendass)

Edited By: Rupesh Kumar