Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shark Tank India Season 2 Promo: शार्क टैंक की हुई धमाकेदार वापसी, अशनीर ग्रोवर की जगह इस नए जज ने ली एंट्री

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 07:53 PM (IST)

    Shark Tank India season 2 promo released दर्शकों की बेसब्री के बीच शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 का आखिरकार प्रोमो जारी कर दिया गया है। पिछले सीजन से इस बार कुछ जज वापसी कर रहे हैं तो कुछ ने शो को अलविदा कह दिया है। 

    Hero Image
    Shark Tank India season 2 promo released, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shark Tank India season 2 promo released: देश को बिजनेस का आइडिया और इन्वेस्टमेंट का तरीका सिखाने वाला इंटरेस्टिंग शो शार्क टैंक इंडिया एक बार फिर वापसी कर रहा है। पिछले सीजन की सफलता के बाद फैंस और कारोबारी शार्क टैंक से जुड़ने के लिए इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब मंगलवार को शो का प्रोमो जारी कर दिया गया, जो शार्क टैंक के कॉन्सेप्ट की तरह ही कुछ अलग, लेकिन बेहद दिलचस्प है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Raj Kundra On Marriage: शिल्पा शेट्टी संग शादी है सिर्फ दिखावा? ट्विटर पर उठे सवालों का राज ने दिया जवाब

    नए सीजन में सब्जी वाले ने उड़ाए होश

    सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए शार्क टैंक सीजन 2 के प्रोमो में एक सब्जी बेचने वाले की बिजनेस स्किल्स के बारे में दिखाया गया। प्रोमो में एक महिला सब्जी खरीदते हुए नजर आ रही हैं। मोल-भाव करते बात 70 रुपये पर अटक जाती है, तो महिला कहती हैं, 70 रुपये में तो सब्जी का पूरा ठेला ही आ जाएगा। इतने सुनते ही सब्जीवाला, अपने प्रॉफिट, मार्जिन और रेवेन्यू से लेकर पूरा हिसाब-किताब खड़े-खड़े बता देता है और अंत में ग्राहक से कहता है, उसके बिजनेस का इंवॉल्यूशनल 70 लाख रुपये है, तो इस हिसाब से 70 रुपये में तो वह ठेले की एक इक्विटी भी नहीं खरीद सकती हैं।  

    ये जजेस आएंगे नजर

    शार्क टैंक के सीजन 2 में पिछले सीजन से पांच जज वापसी कर रहे हैं, इनमें अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ), अमन गुप्ता (बोट के सह-संस्थापक और सीएमओ), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की कार्यकारी निर्देशक), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक की सह-संस्थापक और सीईओ), और पीयूष बंसल (लेंसकार्ट डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ) लौट रहे हैं। इनके साथ नए सीजन में कार देखो ग्रुप के सीईओ और फाउंडर अमित जैन नए शार्क के तौर पर जुड़ेंगे।

    अशनीर ग्रोवर की खलेगी कमी

    अशनीर ग्रोवर इस सीजन में वापसी नहीं कर रहे हैं, प्रोमो में भी वह नजर नहीं आए। पिछले सीजन में उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। अशनीर का बेबाक अंदाज और मजेदार जवाब दर्शकों को खूब पसंद आता थी। ऐसे में शार्क टैंक के सीजन 2 में फैंस को उनकी कमी जरूर खलेगी।

    यह भी पढ़ें- Taarak Mehta के टप्पू की खून से लथपथ हालत देख घबराए फैंस, चेहरे का ये हाल देख क्या होगा 'बबीता जी' का रिएक्शन