Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shark Tank India season 2: अशनीर ग्रोवर की जगह लेने वाले अमित जैन से मिलिए, कार देखो कंपनी के हैं मालिक

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 06:27 PM (IST)

    Shark Tank India season 2 शार्क टैंक इंडिया 2 में अमित जैन के तौर पर नए शार्क की एंट्री हुई है। वहीं शो से गजल अलघ और अशनीर ग्रोवर की छुट्टी हो गई है। अमित जैन कार देखो कंपनी के मालिक है।

    Hero Image
    Shark Tank India season 2: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 जल्द शुरू होनेवाला है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shark Tank India season 2: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में अशनीर ग्रोवर और गजल अलघ की जगह कार देखो कंपनी के मालिक अमित जैन अब शो में नजर आएंगे। इसके पहले इस शो के पहले सीजन में अशनीर ग्रोवर और गजल अलघ नजर आते थे। न्यू शार्क से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित जैन कार देखो के सीईओ है

    अमित जैन कार देखो के सीईओ है। वह यूज्ड कार की खरीद बिक्री ऑनलाइन करवाते है। जबकि अशनीर ग्रोवर फिनटेक कंपनी भारत पे के फाउंडर थे। उन्हें इसी वर्ष जॉब से निकाल दिया गया है। वहीं इससे जुड़ी कई विवादों में भी वे फंसे हुए थे। वह अपने नो नॉनसेंस व्यवहार के कारण दर्शकों के चहेते थे लेकिन अब वो और गजल अलघ शो का हिस्सा नहीं होंगे। उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जबकि अन्य पांचों शार्क शो में पहले की तरह की नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Anjali Arora ने बर्थडे ईव से पहले बनाया धमाकेदार वीडियो, कहा- ब्रेकअप हो जाएगा खाली हाथ...

    अमित जैन शार्क टैंक इंडिया 2 शो में न्यू एंट्री है

    अमित जैन ही शो में न्यू एंट्री है। वह जयपुर से है और उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है। वह टेक्सास में भी काम कर चुके है। इसके बाद उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर कार देखो सन 2007 में शुरू की। उनकी कंपनी थोड़े ही समय में बिलियन डॉलर की कंपनी बन गई। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, 'मैं दिल और दिमाग की मिलाकर निर्णय लेता हूं। मैं बहुत ऑब्जेक्टिव हूं। जब लोगों की बात होती है  मैं दिल से काम लेता हूं। जब व्यापार की बात होती है तब मैं दिमाग से काम लेता हूं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    यह भी पढ़ें: Pooja Bhatt ने राहुल गांधी के साथ की साढ़े 10 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा, 'ब्रीफ' कहने पर दी सफाई

    शार्क टैंक इंडिया काफी पसंदीदा शो है

    शार्क टैंक इंडिया काफी पसंदीदा शो है। इस शो में बिजनेस आईडियाज पर चर्चा की जाती है और आईडिया पसंद आने पर शार्क आईडिया पर पैसा भी लगाते है। यह शो यंगस्टर को काफी पसंद आता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)