Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shark Tank India 2: पालतू जानवर के काटने पर उसे लगेगा 10 हजार वोल्ट का झटका, नमिता थापर बोलीं- अगर पति पर...

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 09:30 AM (IST)

    Shark Tank India 2 एंटरप्रेन्योरशिप की बारीकी से रुबरू करने वाले शो शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन के हाल के एपिसोड में एक ऐसी तकनीक की जानकारी दी गई जसिके इस्तेमाल से पालतू जानवरों को 10 हजार वोल्ट का झटका लग सकता है।

    Hero Image
    Still Image of Amit Jain and Namita Thapar from Shark Tank India 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shark Tank India 2: बिजनस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का दूसरा सीजन दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस शो में आने वाले मेहमान एक से बढ़कर एक स्टार्टअप लेकर आते हैं। हाल के एपिसोड में अभय शर्मा और स्मृतिका शर्मा नाम के कजिन ने शार्क टैंक के मंच पर एक ऐसे प्रोडक्ट की जानकारी दी, जिसके बारे में पहले न कभी सुना गया होगा, न देखा गया होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शार्क टैंक के लेटेस्ट एपिसोड में आए इन कजिन ने 'शार्क्स' यानी कि जजेस को स्मार्ट स्टिक गार्जियन के बारे में बताया। दरअसल, यह एक सेफ्टी गैजेट है, जिसे किसी पालतू जानवर के काटने से बचाव के लिए बनाया गया है। हर जगह पालतू जानवरों के काटने की कई घटनाएं सुनी और देखी जाती हैं। इससे इनफ्केशन का खतर होता है। कई बार जान तक चली जाती है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए स्मार्ट स्टिक गार्जियन को बनाया गया है।

    स्मार्ट स्टिक गार्जियन की खासियत

    स्मार्ट स्टिक गार्जियन एडवेंचर सेफ्टी गैजेट है। इस स्टिक में फ्लैश लाइट, एसओएस अलार्म और टेसर टेक्नोलॉजी है। यह स्टिक पूरी तरह से भारत में ही बनाई गई है। यह इस तरह से काम करता है कि अगर कोई पालतू जानवर किसी पर अटैक करता है, तो उसे 10 हजार वोल्ट का शॉक लगेगा। लेकिन इसमें उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा।

    'घर की बात घर में रखा करो'

    यह स्टिक तो लगभग सभी जजेस को पसंद आई, लेकिन मामला फंसा इक्विटी का। वहीं, जजेस ने इस प्रोडक्ट को लेकर ढेर सारी मस्ती की। एमक्योर फार्माक्यूटिकल्स की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने कहा,'ये कोई मिसयूज नहीं कर सकता है कोई अपने हसबैंड पर या किसी पर।'इतना सुनते ही अनुपम मित्तल कहते हैं, 'अरे भाई घर की बात घर में ही रखा करो। यहां क्या बता रही हो नेशनल टेलीविजन पर।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    इस डील पर ऑफर देने के लिए जजेस और कंटेस्टेंट के बीच इक्विटी का ममाला फंसा। नमिता थापर और अमित जैन ने 10 प्रतिशत इक्विटी पर 51 लाख का ऑफर दिया। वहीं, बाकी अनुपम, पीयूष और अमन ने 12 प्रतिशत इक्विटी पर 51 लाख का ऑफर दिया। आखिर में यह डील 51 लाख 6 प्रतिशत इक्विटी पर खत्म हुई। डील पीयूष मित्तल और अनुमप मित्तल को गई।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: टीना की बात सुन सातवें आसमान पर पहुंचा काम्या पंजाबी का गुस्सा, बोलीं- तुम औरतों की इज्जत...

    यह भी पढ़ें: तारक मेहता छोड़ नया बिजनेस आइडिया लेकर 'शार्क टैंक इंडिया' पहुंचे जेठालाल, नमिता हुईं खुश, अमन ने उड़ाया मजाक