Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारक मेहता छोड़ नया बिजनेस आइडिया लेकर 'शार्क टैंक इंडिया' पहुंचे जेठालाल, नमिता हुईं खुश, अमन ने उड़ाया मजाक

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 12:07 PM (IST)

    शार्क टैंक इंडिया 2 की बात करें तो इन दिनों ये शो फैंस का फेवरेट बना हुआ है। इस शो में अनुपम मित्तल विनीता सिंह नमिता थापर अमन गुप्ता जज की कुर्सी संभाल रहे हैं। इस बार के सीजन में शार्क अशनीर ग्रोवर शो में नजर नहीं आ रहे हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal

    नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Jethalal visiting Shark Tank India 2: 'शार्क टैंक इंडिया' शो इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। 'शार्क टैंक इंडिया' के दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों के बीच खूब हल्ला मचा रहा है। शो के जजों को ही नहीं बल्कि ऑडियंस को भी आ रहे कंटेस्टेंट्स के आइडिया भी पसंद आ रहे हैं। शो के जज हंसी, मजाक और फटकार के साथ कंटेस्टेंट्स की डील पर सहमति-असहमति जताते दिख रहे हैं। इसी बीच अब 'शार्क टैंक इंडिया 2' में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल अपना बिजनेस आइडिया लेकर पहुंचे हैं। जेठालाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो शार्क जजों को अपना बिजनेस आइडिया बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेठालाल ने शार्क्स को दिया अपना बिजनेस आइडिया

    जेठालाल 'शार्क टैंक इंडिया' के जजों के सामने अपना प्रोडक्ट 'हैप्पी दिवाली सुतली बम' लेकर पहुंचे। उनकी स्पीच सुनकर शार्क्स की अपनी हंसी रोक नहीं पाए। बता दें कि जेठालाल हकीकत में शो पर नहीं गए हैं। उनका एक मीम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक जगह पर शार्क अमन गुप्ता, जेठालाल से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कहते हैं। इस पर जेठालाल कहते हैं, 'अगर मैं अपने स्टोर की ब्रांच और खोलूंगा तो भी मेरा पेट दो ही रोटी से भरेगा। इसलिए मैं इसी में खुश हूं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by TheYTMemer (@theytmemer)

    जज अमन से जेठालाल ने कही ये बात

    वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि एक जज अमन गुप्ता जेठालाल की तरफ देखते हैं और उनसे कहते हैं, 'गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स' नाम की मेरी दुकान है। उसमें कम से कम 40-50 लाख माल होगा। ये सुनते ही शो के दूसरे जज विनिता सिंह रिएक्ट करती हैं। जेठालाल आगे कहते हैं, 'मेरे पास एक स्पेशल पटाखा है। ये पटाखा की खास बात ये है कि इसे फोड़ने से आवाज बिल्कुल नहीं आती है।' एक अच्छा सा म्यूजिक बजता है और जेठालाल हैप्पी दिवाली गाना गाते हैं।'