Sharad Kelkar को 19 साल की लड़की संग रोमांस करना पड़ा भारी! नए शो के प्रोमो से नाराज हुए लोग
टैलेंटेड एक्टर शरद केलकर (Sharad Kelkar) जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। लोग उन्हें दोबारा टीवी पर देखने के लिए एक्साइटेड थे लेकिन नए शो के प्रोमो ने लोगों को हैरान कर दिया। शो में 27 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक लव स्टोरी दिखाए जाने के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रौबीली आवाज और उम्दा अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता शरद केलकर (Sharad Kelkar) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। टीवी, बॉलीवुड और ओटीटी तक शरद ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
शरद केलकर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी से ही की थी, फिर बॉलीवुड आए और फिर ओटीटी में। पिछले कुछ समय से अभिनेता सिर्फ फिल्में और सीरीज ही कर रहे हैं, टीवी से वह दूर थे। मगर अब उन्होंने शानदार वापसी कर ली है। हालांकि, जिस अंदाज में उन्होंने वापसी की है, उससे उनके चाहने वाले थोड़ा नाराज हैं।
जारी हुआ शरद केलकर के नए शो का प्रोमो
हाल ही में, शरद केलकर का मोस्ट अवेटेड शो तुम से तुम तक (Tum Se Tum Tak) अनाउंस हुआ जिसका प्रोमो आउट हो गया है। प्रोमो के मुताबिक, शो की कहानी एक 40 साल के शख्स और एक 19 साल की लड़की के बीच के प्यार के बारे में है। उम्र और हैसियत के इस फासले के बीच उनके रास्ते कैसे टकराते हैं, तुम से तुम तक की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।
19 साल छोटी लड़की के साथ करेंगे शादी?
प्रोमो में दिखाया गया है कि एक मां अपनी 19 साल की बेटी अनु के लिए एक अच्छे वर की कामना करती है जिसका खुद का मकान हो और 40 हजार रुपये महीने कमाता हो। फिर आता है एक रईस शख्स आर्य वर्धन जो 40 साल का है और परिवार के लाख मनाने के बावजूद शादी नहीं करना चाहता है। वह कहता है कि उसकी आधी जिंदगी गुजर गई है और इस उम्र में शादी नामुमकिन है। दोनों के बीच जमीन-आसमान का अंतर है।
यह भी पढ़ें- 'मेरी जिंदगी में वो पल आया...', Sharad Kelkar की आवाज का जब लोगों ने उड़ाया था मजाक आज वही है पहचान
Photo Credit - Instagram
जैसे ही सोशल मीडिया पर यह प्रोमो सामने आया, कुछ लोग शरद पर नाराजगी जाहिर करने लगे कि आखिर उन्होंने इस शो को क्यों हां बोला। एक ने कहा, "कास्ट पसंद नहीं आई।" एक ने कहा, "शरद निहारिका से बहुत बड़ा लग रहा है। यह पिता बेटी की जोड़ी की तरह है। ..ऐसा लग रहा है कि निहारिका 19 साल की लड़की लग रही है और शरद 40+ के लग रहे हैं।" वहीं, न्यूज 18 के मुताबिक, एक यूजर ने कहा, "मुझे तो यह बात परेशान कर रही है कि शरद ऐसा करने के लिए कैसे राजी हो गया?"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।