Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने खोली मेकर्स की पोल! बताया किस कंटेस्टेंट की कब तक टिकने की है मिनिमम गारंटी

    Bigg Boss 16 बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में कोई न कोई कंटेस्टेंट बेघर होता है। इस बार भी किसी एक कंटेस्टेंट को अलविदा कहना पड़ेगा। हालांकि इन सबके बीच शालीन भनोट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 21 Jan 2023 10:28 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Shalin Bhanot. Photo Credit: Shalin Bhanot Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने शो को कुछ दिनों से एक्सटेंड कर दिया है। शो का ग्रैंड फिनाले जो कि जनवरी में होने वाला था, वह अब फरवरी में होगा। यानी कि कंटेस्टेंट्स को एक महीने ज्यादा बिग बॉस 16 देखने का मौका मिलेगा। दर्शकों के लिए बिग बॉस देखना जितना सुखद हो सकता है, घरवालों के लिए लोगों को उतना ही एंटरटेन करना और मुश्किल हो सकता है। ऐसे में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने मेकर्स की पोल खोल कर रख दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका ने डबल की फीस

    यह बात काफी चर्चित है कि बिग बॉस में आने वाले हर कंटेस्टेंट को मोटी रकम दी जाती है। हर कंटेस्टेंट को उसकी लोकप्रियता के अनुसार, अलग-अलग रकम मिलती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 16 के एक्सटेंड होने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhry) ने अपनी फीस को डबल कर दिया है। पहले वह हर हफ्ते पांच लाख लेती थीं। अब वह 10 लाख वसूल रहीं हैं।

    शालीन भनोट ने बताई कॉन्ट्रैक्ट की सच्चाई

    उधर, इस बार वीकेंड का वार में किसी एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma Eimination) इस हफ्ते बेघर हो गईं हैं। उनका जाना कई फैंस को बुरा लग सकता है। मगर इसी सिलसिले में शालीन भनोट ने मेकर्स की पोल खोलकर रख दी है।

    मिस्टर खबरी पेज के अनुसार, शालीन ने बताया कि शो में टिके रहने के लिए सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) की पांच हफ्ते की मिनिमम गारंटी थी। सौंदर्या की दो हफ्तों की मिनिमम गारंटी थी और उन्हें 1.5 लाख हर हफ्ते मिल रहा है। कॉन्ट्रैक्ट क्लॉस का खुलासा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि शो को आगे बढ़ाने की क्या जरूरत थी।

    ट्रोल करने वालों ने कहा बेवकूफ है शालीन

    शालीन भनोट के इस खुलासे के बाद कई लोगों ने उन्हें लताड़ लगाई है। कमेंट सेक्शन में वसीफा आदिल नाम के यूजर ने कहा, 'बहुत ही बेवकूफ और बदतमीज इंसान है ये। ऐरोगेंट प्रियंका को कहता है खुद को नहीं देखता। खुद क्या समझता है अपने आप को।'

    कुछ यूजर्स ने यह भी कमेंट किया कि शालीन को पागल खाने में भेजने की जरूरत है। एक यूजर ने कहा कि शालीन ने इसी बहाने खुद को एक्सपोज कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस में वापस लौटे अब्दु रोजिक, जिंदादिली अंदाज में गाना गाकर जीता सलमान का दिल

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने शालीन पर लगाए थे अश्लील आरोप, सलमान ने अब खोली पोल तो बिलखकर रो पड़ीं एक्ट्रेस