Shaheer Sheikh की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, घंटों मेहनत के बाद परिवार को निकाला सुरक्षित

Shaheer Sheikh And Ruchikaa Kapoor शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) और उनकी फैमिली के लिए 25 जनवरी की रात बेहद खतरनाक रात थी। देर रात एक्टर की बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई थी। इस घटना का खुलासा एक्टर की वाइफ ने किया है ।