Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संजीवनी' 2.0 के कलाकारों ने ली असली डॉक्टरों से ट्रेनिंग, 17 वर्ष बाद एक बार फिर लौट रहा है शो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jul 2019 06:55 PM (IST)

    Sanjivani में मोहनीश बहल और गुरदीप कोहली पुंज जैसे जाने-माने कलाकार एक बार फिर इस शो का हिस्सा होंगेl

    'संजीवनी' 2.0 के कलाकारों ने ली असली डॉक्टरों से ट्रेनिंग, 17 वर्ष बाद एक बार फिर लौट रहा है शो

    नई दिल्ली, जेएनएनl भारतीय टेलीविजन का बेहद चर्चित शो ‘संजीवनी’ स्टार प्लस एक बार फिर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। 17 साल पहले जिस मेडिकल ड्रामा ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था, अब एक नई ताजगी के साथ उस बीते जमाने की यादों को ताजा करने आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनीश बहल और गुरदीप कोहली पुंज जैसे जाने-माने कलाकार एक बार फिर इस शो का हिस्सा होंगेl

    इस शो को ओरिजिनल फिल देने के लिए, कलाकारों से बात करने के लिए, अस्पताल और मरीज की जानकारी देने के लिए सेट पर डॉक्टर भी बुलाये गए हैl जोकि इन कलाकारों को डॉक्टर की कुछ बातें भी सीखा रहे हैंl इसके पीछे एक कारण यह भी है कि इस शो के निर्माता चाहते है कि डॉक्टर्स की भाषा और उनके तौर-तरीके पहले वाले ओरिजिनल सीजन से मेल खाए जोकि दर्शकों की यादों में बसा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Mission Mangal के अभिनेता Akshay Kumar ने Missile Man Dr. APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि पर ऐसे दी श्रद्धांजलिl

    इस बारे में बताते हुए कलाकार सुरभि चंदना ने कहा, ‘एक डॉक्टर की भूमिका निभाना बहुत कठिन है। किसी भी स्तर पर यह सरल नहीं होता लेकिन असली विशेषज्ञ यदि मार्गदर्शन दें तो उससे सहायता हो जाती हैl ‘संजीवनी’ शो के लिये सेट पर असली डॉक्टर्स आकर बॉडी लैंग्वेज, मेडिकल की आम बोलचाल और छोटी-छोटी चीजें सीखा रहे हैंl जैसे एक डॉक्टर किस तरह से ग्लब्स पहनता है, मरीज की बीपी कैसे चेक करता है या फिर स्टेंथेस्कोप पकड़ने का सही तरीका क्या है, इन सब चीजों की खास जानकारी और ट्रेनिंग हमें मिल रही हैंl मैं उन सारे मेडिकल एक्सपर्ट के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहती हूंl जिन्होंने ‘संजीवनी’ में हमारी मदद की है।’

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner