Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार ने उड़ाया मौनी रॉय के पति का मजाक, कहा- तू नागिन और वो सपेरा, बस बीन...

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 12:06 PM (IST)

    Selfiee Actor Akshay Kumar Made Fun of Mouni Roy At The Kapil Sharma Show सेल्फी एक्टर अक्षय कुमार अपने फॉरेन टूर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अपने टूर का प्रमोशन करने अक्षय कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंचे।

    Hero Image
    Selfiee Actor Akshay Kumar Made Fun of Mouni Roy At The Kapil Sharma Show, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Selfiee Actor Akshay Kumar Made Fun of Mouni Roy At The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच एक्टर को लेकर कुछ कॉन्ट्रोवर्सी भी देखने को मिली। हाल ही में अक्षय अपने कनाडा नागरिकता को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे। अब एक्टर अपने फॉरेन टूर को लेकर खबरों में बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Sumbul Touqeer: बिग बॉस के बाहर सुंबुल ने उड़ाई टीना दत्ता की खिल्ली, कहा- कितना मजा आया अपनी बेइज्जती करवा कर

    अक्षय का इंटरनेशनल टूर

    अक्षय कुमार के साथ उनके फॉरेन टूर द एंटरटेनर्स पर चार हसीनाएं भी जाएंगी। इस लिस्ट में नोरा फतेही, दिशा पाटनी, मौनी रॉय और सोनम बाजवा का नाम शामिल है। हाल ही में अक्षय इन चारों एक्ट्रेसेस के साथ कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंचे।

    कपिल शर्मा के शो में पहुंचे अक्षय कुमार

    द कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने अक्सर जाते हैं और उनकी एंट्री से शो में कॉमेडी का लेवल हर बार बढ़ जाता है। कपिल शर्मा जितना अक्षय की टांग खींचाई करते हैं उतना ही खिलाड़ी कुमार भी कॉमेडियन की खिल्ली उड़ाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने साथ आईं चारों एक्ट्रेसेस का मजाक उड़ा दिया।

    मौनी रॉय का उड़ाया मजाक

    द कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो मेकर्स ने शेयर किया है। प्रोमो में अक्षय के साथ नोरा, मौनी और सोनम खड़ी नजर आ रही हैं। इस बीच एक्टर मौनी की बात करते हुए कहते हैं, "मौनी रॉय, इनकी अभी-अभी शादी हुई है। इन्होंने नागिन का किरदार निभाया था। इनको इस बात का डर रहता है कि लोग इनके पति को गिफ्ट में बीन दे देते हैं।" अक्षय के इस मजाक पर मौनी का मुंह बना गया और एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, "आप बहुत बुरे हैं।" वहीं, शो में मौजूद दर्शकों की हंसी छूट गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    सोनम बाजवा को भी किया परेशान

    मौनी रॉय के बाद अक्षय कुमार ने सोनम बाजवा की भी खिल्ली उड़ाई। एक्ट्रेस के बार में बताते हुए अक्षय ने कहा, "ये पहले एयर होस्टेस थीं, इन्हें लेकर हमे टेंशन रहती है कि कही फ्लाइट में कोई बेल बजाए और ये न उठकर चली जाए। फिर हमें रोकना पड़े रुक तेरे लिए नहीं बजाई है, बैठ तू।"

    यह भी पढ़ें- Zee Cine Awards Winners: आलिया भट्ट बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, तो कार्तिक आर्यन को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)