Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sumbul Touqeer: बिग बॉस के बाहर सुंबुल ने उड़ाई टीना दत्ता की खिल्ली, कहा- कितना मजा आया अपनी बेइज्जती करवा कर

    Bigg Boss 16 Contestant Sumbul Touqeer Khan Takes Dig At Tina Datta बिग बॉस 16 के बाहर एक बार फिर सुंबुल तौकीर खान और टीना दत्ता के बीच की दुश्मनी देखने को मिल रही है। एक इंटरव्यू में इमली एक्ट्रेस ने टीना दत्ता पर तंज कसा है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 27 Feb 2023 10:39 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant Sumbul Touqeer Khan Takes Dig At Tina Datta, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Sumbul Touqeer Khan Takes Dig At Tina Datta: बिग बॉस कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान एक बार फिर टीना दत्ता संग अपनी दुश्मनी को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। इमली एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने सरेआम टीना दत्ता पर हमला करते हुए ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुनकर उतरन एक्ट्रेस नाराज हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना और सुंबुल की दुश्मनी

    सुंबुल तौकीर खान को बिग बॉस 16 के दौरान उनके फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया। एक्ट्र्रेस शो में कई बार एलिमिनेट हुईं, लेकिन हर बार फैंस ने एलिमिनेशन से बचा लिया। बिग बॉस 16 के घर में सुंबुल, टीना दत्ता और शालीन भनोट के कारण अक्सर कॉनट्रोवर्सी का शिकार हुईं। शो में सुंबुल दोनों से बेहद नाराज भी हुईं और अपनी दोस्ती भी इनसे कम कर दी। हालांकि, सुंबुल ने शालीन से तो बात की, लेकिन टीना उनकी हमेशा के लिए दुश्मन बन गईं।

    टीना पर सुंबुल ने कसा तंज

    सुंबुल तौकीर खान ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ बात की। इस इंटरव्यू में उन्होंने बिग बॉस 16 के अपने अनुभवों के बारे में बात किया। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि अगर उन्हें रिपोर्टर बनने का मौका मिले तो टीना दत्ता से क्या सवाल पूछेंगी। इस पर सुंबुल ने कहा, 'मैं उनसे सवाल करूंगी कि कितना मजा आया आपको अपनी बेइज्जती करवा कर ?'

    सुंबुल पर बिग बॉस में लगे इल्जाम

    टीना दत्ता ने अपनी और शालीन भनोट की लव स्टोरी के बीच सुंबुल पर इल्जाम लगाया कि वो शालीन के लिए फीलिंग रखती हैं। एक बार सलमान खान ने भी सुंबुल को फटकार लगाई थी। हालांकि, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया, टीना का गेम सामने आता गया और अंत में दर्शकों ने टीना को सुंबुल के खिलाफ उनके घटिया गेम के कारण ट्रोल भी किया। अब बिग बॉस से बाहर आने के बाद सुंबुल ने टीना को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो उतरन एक्ट्रेस के लिए उनकी नफरत साफ जाहिर कर रहा है।