Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhavi Upadhyaya Death: अदालत, CID और साराभाई वर्सेस साराभाई से वैभवी ने बनाई पहचान, कम उम्र में कमाई शोहरत

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 24 May 2023 08:03 AM (IST)

    Vaibhavi Upadhyaya Passes Away छोटे पर्दे की मशहूर अदाकार वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। हिमाचल प्रदेशन में सड़क हादसे के कारण एक्ट्रेस को 32 साल की उम्र में अपनी जान गवानी पड़ी।

    Hero Image
    Actress Vaibhavi Upadhyaya Passes Away, Instagram Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vaibhavi Upadhyaya Passes Away: आदित्य राज सिंह के बाद अब टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है। कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया है।

    32 वर्षीय वैभवी उपाध्याय को हिमाचल प्रदेश में हुए कार एक्सीडेंट में जान गवानी पड़ी। उनके जाने से पूरी टीवी इंडस्ट्री को झटका लगा है। वैभवी के निधन पर उनके साथ काम कर चुके कई एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन टीवी शो में वैभवी ने किया काम ?

    वैभवी उपाध्याय लंबे वक्त से टीवी जगत में एक्टिव थीं। अब तक उन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम किया है। इनमें सबसे ज्यादा फेमस उन्हें कॉमेडी सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई ने बनाया। इस शो में उन्होंने जैस्मिन का किरदार निभाया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vaibhavi Upadhyaya (@vaibhaviupadhyaya)

    किन क्राइम ड्रामा सीरियल्स का रहीं हिस्सा?

    वैभवी उपाध्याय इसके अलावा सीआईडी, संरचना, अदालत, सावधान इंडिया: क्राइम एलर्ट, प्लीज फाइंड अटैच्ड, डिलीवरी गर्ल, इश्क किल्स और लेफ्ट राइट लेफ्ट जैसे हिट शोज का हिस्सा भी रहीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vaibhavi Upadhyaya (@vaibhaviupadhyaya)

    किन फिल्मों से कमाई शोहरत?

    वैभवी उपाध्याय ने टीवी के बाद फिल्मों में भी हाथ आजमाया। दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक में वैभवी, मीनाक्षी के किरदार में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने राजकुमार राव और पत्रवेला के साथ फिल्म सिटी लाइट्स में भी काम किया।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Vaibhavi Upadhyaya (@vaibhaviupadhyaya)

    साराभाई वर्सेस साराभाई को-स्टार ने जताया शोक

    वैभवी उपाध्याय के साथ साराभाई वर्सेस साराभाई में काम कर चुके एक्टर देवेन भोजानी एक्ट्रेस के अचानक निधन से सदमे में हैं। उन्होंने वैभवी के लिए ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, "शॉकिंग, एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस और एक अच्छी दोस्त वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई वर्सेज साराभाई की जैस्मिन के रूप में जानी जाती है,उनका निधन हो गया है। कुछ घंटे पहले नॉर्थ में वो एक दुर्घटना की शिकार हो गईं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे वैभवी।"

    comedy show banner
    comedy show banner