संजीदा शेख ने दिखाई बेटी आयरा की पहली झलक, गाय को चारा खिलाती दिखी नन्ही परी
बीते साल आमिर संजीदा के अलग होने की खबरें जब सामने आई तभी इनकी बेटी के बारे में भी पता चला। अब तक संजीदा ने बेटी का चेहरा किसी को भी नहीं दिखाया था। ल ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविजन अभिनेत्री संजीदा शेख के फैंस उस समय शॉक्ड रह गए थे जब उन्हें पता चला कि संजीदा की एक बेटी भी है। आमिर और संजीदा ने ये बात अपने फैंस से छुपाकर रखी थी। बीते साल इन दोनों के अलग होने की खबरें जब सामने आईं तभी इनकी बेटी के बारे में भी पता चला। अब तक संजीदा ने बेटी का चेहरा किसी को भी नहीं दिखाया था। लेकिन अब हाल ही में संजीदा ने अपनी बेटी का एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है।
इस वीडियो के जरिए संजीदा ने अपनी बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई है। जिसे देख आमिर और संजीदा के फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। संजीदा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी बेटी आयरा गाय को चारा खिलाती हुई नजर आ रही हैं। आयरा बहुत सावधानी से गाय को चारा खिला रही हैं। वीडियो में आयरा व्हाइट टॉप और ब्लैक एंड व्हाइट पैंट पहनी हुई नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए संजीदा ने कैप्शन में लिखा, 'MINE.' इस वीडियो पर आमिर संजीदा के फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। सभी आयरा की खूब तारीफ कर रहे हैं साथ ही आयरा को आशीर्वाद भी दे रहे हैं। बता दें कि बीते साल आमिर और संजीदा के अलग होने की बातें सामने आई थीं। इसी समय पर आमिर ने एक पोस्ट कर बेटी को इंट्रोड्यूस करवाया था।
आमिर ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, 'मुझे नहीं पता था कि परियां कैसी दिखती हैं, जब तक मैंने एक साल पहले उसे नहीं देखा था। स्वर्ग से धरती पर आई मेरी नन्हीं बेटी। मुझे यकीन नहीं था कि पहली नजर में प्यार हो जाता है, जब तक मैंने उसे नहीं देखा। इस एक साल में बहुत कुछ हुआ है, मेरी छोटी सी जान मुझे मजबूती देती है। आज वो एक साल की हो गई है।' गौरतलब है कि आमिर और संजीदा की बेटी आयरा का जन्म 2019 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।