TV स्टार Sanaya Irani को बॉलीवुड में मिला कड़वा अनुभव, बॉडी शेमिंग के साथ 'बिकिनी' के लिए बनाया दबाव
अभिनेत्री सनाया ईरानी (Sanaya Iran) छोटे पर्दे की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। टीवी के बाद उन्होंने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी जगह बनाने की कोशिश की लेकिन उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सनाया ईरानी ने फिल्मों में काम करने के दौरान सामने आने वाली परेशानियों को लेकर बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की मशहूर अदाकारा सनाया ईरानी ने 'मिले जब हम तुम' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे टीवी शोज से घर-घर में पहचान बनाई। हालांकि, बॉलीवुड में उनका अनुभव कड़वा रहा, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलकर बात की।
सनाया ईरानी ने बताया कि कैसे उन्हें बड़े हीरो के साथ फिल्म में रोल देने के लिए बिकिनी पहनने को लेकर दबाव डाला गया था।
सनाया ईरानी ने हॉटटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में एक घटना को याद किया, जब उन्हें बिकिनी पहनने के लिए कहा गया था, क्योंकि उस प्रोजेक्ट में कई बड़े एक्टर्स शामिल थे। उन्होंने ये भी बताया गया कि कई बार पतली होने के लिए भी उन्हें शर्मिंदा किया गया।
जब बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं सनाया
सनाया ईरानी से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। साउथ में अपने साथ हुई एक घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, "बहुत पहले, साउथ का एक व्यक्ति मुझसे एक फिल्म के लिए मिलना चाहता था। उस समय, मैं फिल्में नहीं करना चाहती थी, लेकिन, वो मुझसे मिलने के लिए बेताब था। इसलिए मैं बस चली गई और मीटिंग के बाद उसने कहा कि 'हमें थोड़ा भरे शरीर वाली एक्ट्रेस की जरूरत है।' इस पर मैंने कहा कि 'तो मैं ऐसी नहीं हूं। कई बार, मुझे लगता है कि लोग इंडस्ट्री में लड़कियों से इसलिए मिलते हैं ताकि वो जान सके कि क्या वो किसी के साथ सोई हुई है या नहीं।"
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में आपस में भिड़ेंगे 'मिले जब हम तुम' के ये तीन स्टार्स? मेकर्स ने किया अप्रोच
बॉलीवुड में खराब रहा अनुभव
सनाया ने बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए एक और घटना को याद किया, जब उन्हें बॉलीवुड के एक निर्देशक को फोन करने के लिए कहा गया था। एक्ट्रेस ने कहा कि उस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत-सी गलतफहमी थी, क्योंकि उन्हें बताया गया था कि वो एक म्यूजिक वीडियो के लिए ऑडिशन दे रही हैं, लेकिन ये एक फिल्म थी। सनाया ईरानी आखिरकार फोन करने के लिए सहमत हो गईं और जब ऐसा किया, तो उनसे कहा गया कि वो उसे बाद में कॉल करें, क्योंकि वो मीटिंग में था।
बिकिनी पहनने के लिए बनाया दबाव
दोबारा फोन करने के बाद बातचीत के दौरान सनाया ईरानी को लगा कि निर्देशक उनके प्रति रुखा रवैया दिखा रहे थे और वो इसे बर्दाश्त करने के मूड में नहीं थीं। एक्ट्रेस ने साफ- साफ कॉल करवाने की वजह के बारे में पूछा, तो डायरेक्टर ने कहा, "मैं एक बड़ी फिल्म बना रहा हूं, इसमें कई बड़े हीरो हैं और आपको बिकिनी पहननी होगी।' इस पर मैंने कहा, 'मेरा किरदार क्या है?' तो उन्होंने कहा, 'क्या आपको बिकिनी पहनने में कोई दिक्कत नहीं है?' वो मेरे साथ थोड़ा रूखा व्यवहार कर रहे थे और मैंने फोन रख दिया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।