Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं वो अभिनेत्रियां जिनके साथ सलमान खान जाना चाहेंगे Bigg boss के घर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 18 Sep 2018 12:56 PM (IST)

    बिग बॉस के सीजन 12 की शुरुआत हो चुकी है और अनोखे अंदाज में सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स से रूबरू करवाया।

    Hero Image
    कौन हैं वो अभिनेत्रियां जिनके साथ सलमान खान जाना चाहेंगे Bigg boss के घर

    मुंबई। टेलीविजन के सबसे सनसनीखेज़ शो बिग बॉस के 12वें सीज़न का आगाज हो चुका है। शो का ग्रैंड प्रीमियर रविवार को हुआ जिसमें सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठाया। सलमान जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स से सवाल कर रहे थे वहीं उन्हें भी एक सवाल का जवाब देना पड़ गया। सलमान ने इस बारे में बताया कि अगर कभी उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर जाना पड़ा तो वे किस अभिनेत्री को लेकर जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस सीजन 12 की शुरुआत हो गई है और ग्रैंड प्रीमियर धमाकेदार रहा। कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं और सलमान ने सबको इंट्रोड्यूस भी करवा दिया है। इस मौके पर बिग बॉस सीजन 11 की विनर रही एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी मौजूद थी। कंटेस्टेंट रोमिल चौधरी (वकील) अपने जोड़ीदार निर्मल सिंह (कॉन्स्टेबल) के साथ एंट्री हुई। यहां पर वकील रोमिल चौधरी ने सलमान खान से सवाल किए। इस बीच शिल्पा शिंदे ने भी एक अनोखा सवाल सलमान से कर दिया कि अगर वे बिग बॉस के घर के अंदर गए तो किस अभिनेत्री को साथ ले जाएंगे। जवाब में सलमान पहले तो हंसे फिर जवाब देते हुए कहा कि, सोनाक्षी सिन्हा, रानी मुखर्जी या फिर जैकलीन फर्नांडिस को ले जा सकता हूं। क्योंकि ये बिग बॉस के घर के अंदर सर्वाव कर सकती हैं बाकी का तो कुछ पता नहीं। 

    आपको बता दें कि, गोवा में सलमान खान द्वारा बिग बॉस के 12वें सीजन को लॉन्च करने के बाद से ही यह शो सुर्खियों में रहा है। इस बार अपने निर्धारित समय से एक महीना पहले यह शो अॉन एयर होने जा रहा है। शो में इस बार सेलेब्स की तरफ़ से टीवी स्टार करणवीर बोहरा और सृष्टि रोड़े , भजन सम्राट अनूप जलोटा, विवादित क्रिकेटर एस श्रीसंत, ग्लैमरस अंदाज़ के लिए फेमस नेहा पेंडसे और ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के नाम भी शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें: नैना ठग लेंगे: मंगल से आमिर खान का एक और दंगल

    यह भी पढ़ें: Box Office : मनमर्ज़ियां को तगड़ा उछाल, कमाई अब इतने करोड़