Bigg Boss 19: इतिहास में पहली बार! Salman Khan के शो में कंटेस्टेंट के साथ मुकाबला करेगी AI Doll
बिग बॉस के आने वाले सीजन में काफी कुछ नया और दिलचस्प होने वाला है। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात की पहली रोबोट प्रतियोगी हबूबू सलमान खान के बिग बॉस सीजन 19 में भाग ले सकती है। ये हिंदी के अलावा सात भाषाओं को बोल और समझ सकती है। जानिए शो में और क्या कुछ होगा नया?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) अगस्त में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगे। फैंस को अपने फेवरेट शो का बेसब्री से इंतजार है और शो से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए उनसे इंतजार नहीं हो रहा है। वहीं अब कंटेस्टेंट और शो से जुड़ी अन्य जानकारियां भी धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं।
अगर हालिया चर्चाओं पर यकीन करें तो फैंस को इस बार एक ऐसा सीजन देखने को मिलेगा जो पहले से भी कई ज्यादा मनोरंजक और ड्रामेटिक होगा। वैसे तो शो के निर्माता अंत तक सारी चीजें सीक्रेट रखना पसंद करते हैं, ताकि सीजन शुरू होने से पहले तक रहस्य बना रहे।
अब बिग बॉस के इनसाइडर इंफॉर्मेंट पेज बिग बॉस तक ने एक्स पर शो से जुड़ी कई अंदरूनी जानकारियां शेयर की हैं।
कब से आएगा शो?
अब एक इंसाइर की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी बिग बॉस 19 अगस्त 2025 में टीवी स्क्रीन पर प्रीमियर के लिए तैयार है। पेज का कहना है कि यह जानकारी 'पुष्टि' है। जानकारी यह भी बताती है कि निर्माता पहले साढ़े तीन महीने तक टीवी वर्जन चलाएंगे। इसके बाद ओटीटी वर्जन आएगा। इससे पहले बिग बॉस के पिछले सीजन के लिए, ओटीटी शो पहले आता है, उसके बाद टीवी का वर्जन आता है। सलमान खान के जुलाई 2025 में बिग बॉस 19 के प्रोमो की शूटिंग शुरू करने की भी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: TMKOC छोड़ने की खबरों पर 'बबीता जी' ने पहली बार दिया रिएक्शन, वीडियो शेयर कर साफ-साफ बता दिया सच
शो में लगभग 17 कंटेस्टेंट आने की उम्मीद है। वहीं अबकी बार शो की थीम रिवाइंड हो सकती है। इसके अलावा शो में अब एक एक ऐसा कंटेस्टेंट भी आएगा जो इंसान नहीं है।
कौन होगा नया कंटेस्टेंट?
पढ़ने में शायद आपको अटपटा सा लगे लेकिन बिग बॉस 19, भारतीय रियलिटी टीवी पर यूएई की वायरल एआई डॉल हबूबू (Habubu) को ला सकता है। इंडिया फोरम की एक ताजा रिपोर्ट बताती है कि यूएई की यह पहली इंटरैक्टिव एआई रोबोट डॉल बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट में से एक के रूप में प्रवेश करेगी। इस तरह से टीवी पर ऐसा पहली बार होगा जब किसी इंसान की जगह मशीन या एआई को जगह दी जाएगी।
Habubu is taking over the world ! ❤️ #labubu #habubu #india #dubai #uae #emirates #fly #alain -#fujairah #ajman #rasalkhaimah #sharjah #abudhabi #ummalquwain #madeinthemajlis #loved #doll #merchandise #luxury #mumbai #delhi #popmart #madeinthemajlis pic.twitter.com/3ypuJSvAtn
— Iam Habbibi (@iamhabbibi1) June 28, 2025
हबूबू कौन है?
बता दें कि हबूबू कोई साधारण रोबोट नहीं है। यूएई में डिजाइन की गई,ये डॉल अपनी अद्भुत मानवीय विशेषताओं, इमोशनल इंटेलिजेंस और हिंदी सहित सात भाषाओं में बातचीत करने की क्षमता के कारण ऑनलाइन काफी ज्यादा वायरल है।
क्या-क्या कर सकती है डॉल?
इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर कल्चरल मैनेजमेंट (आईएफसीएम) के अनुसार, हबूबू एआई उन्नत तकनीक से लैस एक डॉल है जो उसे भावनाओं पर प्रतिक्रिया करने, घरेलू कार्यों में सहायता करने और सामाजिक परिस्थितियों के अनुकूल होने में सक्षम बनाती है। यह डॉल सफाई कर सकती है और खाना बना सकती है। वह शरारती है, सुंदर है, उसकी आवाज बहुत प्यारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।