The Traitors के बाद Bigg Boss 19 के घर में कैद होंगी अर्जुन कपूर की बहन? सलमान के शो को लेकर कही ये बात
Bigg Boss 19 सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 19 में कौन-कौन शामिल होने वाला है इसके नामों की चर्चा पिछले कुछ समय से हो रही है। हाल ही में ऐसा कहा जा रहा था कि अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) की बहन शो का हिस्सा होंगी। अब उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। उन्होंने रियलिटी शो द ट्रेटर्स (The Traitors) से डेब्यू किया है। ओटीटी के रियलिटी शो के चलते अंशुला कपूर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में, ऐसी चर्चा हो रही थी कि द ट्रेटर्स के बाद वह बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) का हिस्सा बनेंगी।
सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इन दिनों कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा हो रही है। अभी किसी का नाम कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन कई सेलेब्स के शामिल होने की खबर आ रही है। हाल ही में खबर उड़ी थी कि अर्जुन कपूर की बहन भी बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगी। अब खुद उन्होंने इस खबर को लेकर रिएक्शन दिया है।
बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगी अंशुला
अंशुला कपूर ने जूम को दिए इंटरव्यू में साफ-साफ कहा है कि वह बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बनेंगी। उनका यह भी कहना है कि बिग बॉस द ट्रेटर्स से बिल्कुल अलग है। बकौल अंशुला, "ट्रेटर्स बिग बॉस नहीं है। कम से कम अगर आप ट्रेटर्स का ओरिजिनल कॉन्सेप्ट को देखें तो यह बिग बॉस नहीं है। यह एक साइकोलॉजिकल शो है। सबसे बड़ी बात यह है कि शो की शूटिंग का समय बहुत अलग है। ट्रेटर्स दो हफ्ते का खेल है, जबकि बिग बॉस बहुत लंबा और बड़ा है।"
यह भी पढ़ें- 'I Am Sorry...', मां के गम में अंशुला, भाई Arjun Kapoor को हुई तकलीफ, बहन को दिलासा देते हुए लिखा भावुक नोट
बिग बॉस नहीं देखती हैं अंशुला कपूर
अर्जुन कपूर की बहन ने कहा कि वह बिग बॉस नहीं देखती हैं, ऐसे में उन्हें इस बारे में ज्यादा कुछ पता भी नहीं है। स्टार किड ने कहा, "मैं बिग बॉस नहीं देखती, इसलिए मुझे नहीं पता कि मौजूदा बिग बॉस कैसा दिखता है लेकिन मुझे पता है कि मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं उस माहौल में खुद को एन्जॉय कर पाऊंगी। मुझे नहीं लगता कि बिग बॉस एक गेम शो है।"
यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor ने खास अंदाज में बहन अंशुला कपूर को दी जन्मदिन की बधाई, थ्रोबैक फोटो देख पिघल जाएगा दिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।