Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'I Am Sorry...', मां के गम में अंशुला, भाई Arjun Kapoor को हुई तकलीफ, बहन को दिलासा देते हुए लिखा भावुक नोट

    Arjun Kapoor और उनकी बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) अपनी मां मोना शौरी को खोने के बाद एकदम टूट गये थे। सालों बाद भी भाई-बहन के दिल में मां को खोने का दर्द अभी भी उतना ही है जितना पहले था। हाल ही में अंशुला ने अपना दर्द बयां किया है जिसके बाद अर्जुन कपूर ने अपनी बहन के सपोर्ट में पोस्ट किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 04 Jun 2024 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    अर्जुन कपूर ने दुखी अंशुला कपूर को दिया दिलासा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने साल 2012 में अपनी मां मोनी शौरी को हमेश-हमेशा के लिए खो दिया था। भले ही इस बुरे फेज को बीते 12 साल हो गये हैं, लेकिन दोनों के दिल में इसका दर्द अभी भी कम नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, अंशुला कपूर ने अपनी मां को खोने का दर्द जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि 12 साल बाद भी उनके दिल में आज भी मां को खोने का दर्द है। बहन अंशुला का दर्द देख अर्जुन कपूर अपनी भावनाओं को जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाये। उन्होंने कहा कि भले वह दिखाते नहीं हैं, लेकिन वह भी उतने ही दर्द में हैं, जितना वह हैं।

    अर्जुन कपूर ने बहन को दिया दिलासा

    अर्जुन कपूर ने अंशुला के पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, "मुझे माफ कर देना। यह आसान नहीं होता है। अपनी फीलिंग्स, सोच और इमोशंस को जाहिर करने की क्षमता होना, एक ऐसी चीज है जो मैं चाहता कि मैं साफ और ईमानदारी से कर सकूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं। बस इतना जान लो कि मैं भी वैसा ही महसूस करता हूं जैसा तुम करती हो, लेकिन शायद मैं इसे कह या जाहिर नहीं कर पाता हूं जैसा तुम करती हो। हमेशा तुम्हारे साथ हूं। दुनिया से परे मैं हमेशा तुमसे प्यार करता हूं।"

    यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor: मां की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए अर्जुन कपूर, यह फोटो शेयर कर लिखा रुला देने वाला पोस्ट

    Arjun Kapoor

    12 साल बाद भी मां को खोने का है दर्द

    अंशुला ने द इस्टैबलिश्ड के साथ बातचीत में बताया है कि वह आज भी अपनी मां को खोने के दर्द से उबर नहीं पाई हैं। उन्हें नहीं पता है कि वह इससे कैसे बाहर निकले। अर्जुन की बहन ने कहा, "यह जानते हुए भी कि नुकसान करीब आ रहा है, यह आसान नहीं होता, खासकर जब यह माता-पिता का मामला हो। 21 साल की उम्र में मुझे लगा कि मैं इस तरह के अलविदा के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हूं। मुझे नहीं पता था कि इस तरह के नुकसान का शोक कैसे मनाया जाये।"

    यह भी पढ़ें- मां के जन्मदिन पर बहन अंशुला के गले लग फूट-फूटकर रोए Arjun Kapoor, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल