Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: सलमान ख़ान ने आसिम रियाज़ से पूछी ब्रेकअप की बात, दी चेतावानी

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 02 Feb 2020 05:22 PM (IST)

    Bigg Boss 13 बिग बॉस ने रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इसमें सलमान ख़ान आसिम की लव लाइफ के बारे में बड़ा बात करने वाले हैं।

    Bigg Boss 13: सलमान ख़ान ने आसिम रियाज़ से पूछी ब्रेकअप की बात, दी चेतावानी

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 13: बिग बॉस में यह हफ्ता काफी मस्ती भरा रहा है। लेकिन बिना ड्रामे के यह बीतने वाला नहीं है। अब वीकेंड का वार एपिसोड भी काफी ड्रामेटिक होने वाला है। वीकेंड का वार वैसे भी बिग बॉस शो में ख़ास होता है। इस दिन सलमान ख़ान लोगों की क्लास लेते हैं। इस बार बारी है आसिम रियाज़ की। आसिम रियाज़ का हिमांशी खुराना के साथ रिश्ते को लेकर सलमान ख़ान ने कुछ नई बातें की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ने रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इसमें सलमान ख़ान आसिम की लव लाइफ के बारे में बड़ी बात करने वाले हैं। प्रोमो दिखा गया है कि सलमान, आमिस से हिमांशी खुराना को लेकर बात करते नजर आ रहा हैं। प्रोमो में सलमान कहते हैं,'लड़की भाव ही नहीं दे रही है और तुम पीछे ही पड़े हुए हो। तुम बिलकुल बेवकूफ दिख रहे हो।' सलमान की इस बात पर आसिम  करते हैं, 'अब हो गया प्यार तो क्या करूं, मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं।'

    सलमान ख़ान इसके बाद आसिम की गर्लफ्रेंड को लेकर बाते करते हैं। सलमान कहते हैं, 'आपने अभी अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप नहीं किया है, क्या यह सही है? इस पर आसिम घर से बाहर जाकर सब ठीक करने की बात करते हैं। सलमान आगे कहते हैं कि अगर पता कि उन्होंने ब्रेकअप नहीं किया है, तो वो आसिम को बताएंगे।

    गौरतलब है कि इससे पहले विकास गुप्ता ने आसिम की घर से बाहर गर्लफ्रेंड होने की बात की थी। इसके बाद आसिम के भाई उमर ने वीडियो जारी कर इस बात को सिरे नकार दिया था। उमर ने कहा था कि आसिम सिंगल हैं। आपको बता दें कि आसिम घर में हिमांशी खुराना को प्रपोज़ कर चुके हैं। इसके बाद से आसिम को लेकर सलमान लगातार बाते कर रहे हैं। वहीं, हिमांशी  इस वक्त बतौर आसिम के घर के सदस्य को तौर पर बिग बॉस में वापस आई हैं।