Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असल जिंदगी में दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं 'तारक मेहता', बिग बॉस विनर से सालों पहले हुआ था तलाक

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 12:10 PM (IST)

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लेखक तारक मेहता का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एक्टर मुंबई में फैमिली और करीबी फ्रेंड की मौजूदगी में शादी करने वाले हैं।

    Hero Image
    Sachin Shroff, Juhi Parmar, Sachin Shroff Wedding, sachin shroff second wife, Juhi Parmar, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Sachin Shroff Second Wedding: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स शादी घर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रहे हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, अथिया शेट्टी-केएल राहुल और शिवालेका ओबेरॉय-अभिषेक पाठक ने शादी रचाई है। वहीं अब इस लिस्ट में एक और एक्टर का नाम शामिल हो रहा है।  तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लेखक तारक मेहता का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी बार शादी करेंगे सचिन श्रॉफ

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन श्रॉफ 25 फरवरी 2023 को मुंबई में फैमिली और करीबी फ्रेंड की मौजूदगी में शादी करने वाले हैं। ई-टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो, सचिन श्रॉफ की फैमिली ने दुल्हन की पहचान को सीक्रेट रखा है। यह एक अरेंज्ड मैरिज है। हालांकि सचिन श्रॉफ या उनके परिवार की तरफ से एक्टर की शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    बहन की दोस्त से कर रहे हैं शादी

    खबरों की माने तो, एक्टर की होने बीवी को कई सालों से जानते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन श्रॉफ अपनी बहन की दोस्त से सात फेरे लेंगे। सचिन श्रॉफ की होने वाली दुल्हन ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं है। वह एक इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर है।

    एक्ट्रेस जूही परमार से रचाई थी पहली शादी

    बता दें, सचिन श्रॉफ की पहली शादी एक्ट्रेस जूही परमार से हुई थी। इस  कपल ने 15 फरवरी साल 2009 में शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद ये कपल पेरेंट्स बना। दोनों ने बेटी समायरा का स्वागत किया लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शादी के करीब नौ साल बाद कपल ने तलाक ले लिया। दोनों साल 2018 में अलग हो गए थे। 

    यह भी पढ़ें- Urfi Javed इस टॉप डिजाइनर की बनीं मॉडल, अंबानी से लेकर बच्चन परिवार तक के कपड़े करते हैं डिजाइन

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: शाह रुख खान को मिली FIR की 'धमकी', वजह जान छूटे 'पठान' एक्टर के पसीने, पढ़ें पूरी खबर