Urfi Javed इस टॉप डिजाइनर की बनीं मॉडल, अंबानी से लेकर बच्चन परिवार तक के कपड़े करते हैं डिजाइन
Urfi Javed एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अजब-गजब फैशन को लेकर आज दुनिया भर में मशहूर हो चुकी है। इस बार अदाकारा ने अपने काम से लोगों को करारा जवाब दिया है जिसे देख फैंस के होश उड़ गए हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Urfi Javed: बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अजब-गजब फैशन को लेकर आज दुनिया भर में मशहूर हो चुकी है। रोजाना उर्फी अपनी अतरंगी ड्रेस में फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलर्स भी होती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। वो अपने ट्रोलर्स को हमेशा अपना करारा जवाब देकर उनका मुंह बंद करना जानती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस बार अदाकारा ने अपने काम से लोगों को करारा जवाब दिया है।
अबू जानी और संदीप खोसला की पसंद बनीं उर्फी
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिसका बच्चन और अंबानी परिवार से पुराना नाता है। ये दोनों परिवार अपने हर फंक्शन में अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने हैं। वहीं अब इस लिस्ट में उर्फी जावेद का भी नाम जुड़ चुका है।
अबू और संदीप खोसला की मॉडल बनीं उर्फी
उर्फी जावेद ने अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। इसकी जानकारी खुद डिजाइनर ने दी। मंगलवार को अबू और संदीप खोसला ने अपने इंस्टाग्राम पर पेज पर उर्फी की दो तस्वीरें शेयर कि जिसमे वह गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी को काफी खूबसूरत तरीके से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- अब आप चाहें उसे प्यार करें या नफरत, पर आप इन्हें नजर अंदाज नहीं कर सकते। उर्फी जावेद ने हाथ से कढ़ाई की हुई सिल्क ट्यूल साड़ी में पूरी तरह से चमक बिखेरी है। चांदी और सोने में क्रिस्टल और सेक्विन के साथ जगमगाते हुए, उनका ये खूबसूरत आउटफिट नए कलेक्शन से है।
फैंस को पसंद आया एक्ट्रेस का ये अंदाज
सोशल मीडिया पर फैंस उर्फी जावेद की तारीफ कर रहे हैं। सभी को उनका ये अंदाज पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकती है। हालांकि, अभी उनका नाम कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट लिस्ट में नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।