Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरे के सामने ही खिसकी इस एक्ट्रेस की बिना स्ट्रैप वाली ड्रेस, जल्दबाजी में फिर ऐसे संभाला, वीडियो वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 01:50 PM (IST)

    उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। वहीं उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा। उन्होंने टीवी शो शो रिंगा रिंगा रोजेस में नजर आईं। साल 2014 में उन्होंने फेमस टीवी शो भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप में लीड रोल निभाया था।

    Hero Image
    Photo Credit : Roshini Walia Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Roshni Walia Bold Video: पार्टी, अवॉर्ड फंक्शन हो या फिर कोई इवेंट हो एक्ट्रेसेस अपनी बोल्डनेस दिखाने का एक भी मौका हाथ से जानें नहीं देती हैं। एक दूसरे को हाॅटनेस में कॉम्पीटिशन देने में वो कभी पीछे नहीं रहती हैं, लेकिन कई बार ये चीज उनपर ही भारी पड़ जाता है। हाल ही में एक एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस एक्ट्रेस ने एक बोल्ड ड्रेस पहनी जो आगे से खिसने लगी और उन्हें इसे तुरंत संभालना पड़ा, लेकिन तब तक ये चीज कैमरे में कैद हो जाती है। ये कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री रोशनी वालिया हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरे के सामने ही खिसक गई रोशनी की ड्रेस

    एक्ट्रेस रोशनी वालिया हाल ही में एक लेट नाइट पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की बेहद ही बोल्ड ड्रेस पहनी हुई थी। उनकी ये वन पीस ड्रेस एक तो स्ट्रैपलेस है और दूसरा सामने से खुली हुई थी। ये ड्रेस आगे से काफी लूज और ओपन थी। उनका ये बोल्ड और डेयरिंग अंदाज उन पर ही भारी पड़ गया। जैसी ही रोशनी कैमरे के सामने आईं वो अपनी ड्रेस को लेकर थोड़ा परेशान और अनकंफर्टेबल दिखीं। वो अपने हाथों से अपनी ड्रेस को फ्रंट से संभालती दिखीं। उनका ये मूमेंट कैमरे में कैद हो गया और उन्हें अब जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए उन्हें ठीक से कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    रोशनी वालिया का वर्क प्रोफाइल

    रोशनी वालिया का वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। वहीं उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा। उन्होंने टीवी शो शो 'रिंगा रिंगा रोजेस' में नजर आईं। साल 2014 में उन्होंने फेमस टीवी शो 'भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप' में लीड रोल निभाया था। इसके अलावा रोशनी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वह 'माय फ्रेंड गणेशा-3' और 'मछली जल की रानी है' में नजर आई थीं। एक्टिंग के साथ वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके काफी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।