Exclusive: कैप्टेंसी में बानी को फॉलो कर रहे हैं रोहन मेहरा, मुश्किल में कॉमनर्स!
रूल के अनुसार जेल में बॉक्स रखा गया है और दोनों घर वालों को तब तक उसमें खड़े रहना है, जब तक बिग बॉस अगला एनाउंसमेंट नहीं करते।

मुंबई। 'बिग बॉस 10' में कैप्टनशिप शुरू होने के बाद से वो हंगामे शुरू हो गए हैं, जिन्हें दर्शक मिस कर रहे थे। बानी के बाद अब घर का कैप्टन बनने का मौक़ा सबसे कम उम्र के सदस्य रोहन मेहरा को मिला है, जिनकी कैप्टेंसी को घर वाले डिक्टेटरशिप मानने लगे हैं।
रोहन के कैप्टन बनने के बाद बिग बॉस उनसे दो ऐसे लोगों के नाम पूछते हैं, जिन्हें वो जेल भेजना चाहते हैं। रोहन तब बिग बॉस से पूछते हैं कि क्या उन्हें इसकी वजह भी बतानी होगी। ऐसे में रोहन दो लोगों का नाम ले लेते हैं और वे दो लोग मनु और मनवीर हैं, जिन्हें वह जेल भेजना चाहते हैं। मनु और मनवीर यह सुनकर चौंक जाते हैं, क्योंकि कुछ दिनों से रोहन साथ उनके रिश्ते सुधर रहे थे। वह जेल में जाने से इनकार कर देते हैं। रूल के अनुसार जेल में बॉक्स रखा गया है और दोनों घर वालों को तब तक उसमें खड़े रहना है, जब तक बिग बॉस अगला एनाउंसमेंट नहीं करते। रोहन की इजाज़त के बग़ैर वो वॉशरूम के लिए भी नहीं निकल सकते।
बरेली की बर्फ़ी की शूटिंग कंप्लीट, कृति सनोन को इस बात का अफ़सोस

बिग बॉस घर में एलान करते हैं कि ये कैप्टन की ज़िम्मेदारी है कि वह सही खेलें और सही निर्णय लें और प्रतिभागियों की भी यह ज़िम्मेदारी है कि वो कैप्टन की बात मानें। इसके बाद मनु और मनवीर जेल के अंदर जाते हैं। वैसे दिलचस्प बात ये है कि बानी ने भी कैप्टन बनने पर मनु को जेल के अंदर भेजा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।