Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल कपूर के साथ दिया लिपलॉक सीन, अब बिग बॉस 18 में तहलका मचाएगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस?

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 01:02 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 कुछ दिनों पहले ही खत्म हो चुका है और अब बिग बॉस 18 को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। फैंस की डिमांड है कि इस सीजन को सलमान खान (Salman Khan) ही होस्ट करें। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है जो 18वें सीजन का हिस्सा हो सकते हैं। इसके लिए बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस का नाम भी सुर्खियों में छाया बना हुआ है।

    Hero Image
    बिग बॉस होस्ट सलमान खान. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हर सीजन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बना रहता है। इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' अरमान मलिक और विशाल पांडे के थप्पड़ कांड को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। वहीं, इस शो के खत्म होने के बाद अब 'बिग बॉस 18' की चर्चा तेज हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 18' की चर्चा शुरू

    'बिग बॉस ओटीटी 3' में कुछ एक टॉपिक ऐसे जरूर रहे, जिसकी चर्चा पूरे सीजन में हुई। हालांकि, इस बार सीजन यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया। इसकी एक वजह होस्ट सलमान खान (Salman Khan) की जगह अनिल कपूर का होना भी था। वहीं, अब बिग बॉस के 18वें सीजन के लिए कुछ नाम सामने आए हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss के घर में आ गया था 'भूत', डर के मारे कंटेस्टेंट ने लगाए थे 'जय श्री राम' के नारे

    'बिग बॉस 18' में बॉलीवुड एक्ट्रेस की होगी एंट्री?

    हाल ही में खबर आई थी कि कृतिका मलिक शो का हिस्सा होंगी। हालांकि, यह सिर्फ रूमर्स हैं और उनका कन्फर्मेशन आना बाकी है। वहीं, अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम सामने आया है, जो बिग बॉस 18 का हिस्सा हो सकती हैं। यह वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कभी अनिल कपूर के साथ लिपलॉक सीन किया था। वह सोहेल खान की 'गर्लफ्रेंड' तक बन चुकी हैं।

    हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) की। समीरा ने अनिल कपूर के साथ फिल्म मुसाफिर में किसिंग सीन दिया था। वह सोहेल खान के साथ 'मैंने दिल तुझको दिया' में नजर आ चुकी हैं, जिसमें वह उनकी गर्लफ्रेंड बनी थीं। 

    पंकज उधास के एल्बम से किया डेब्यू

    समीरा रेड्डी ने दिवंगत सिंगर पंकज उधास के एल्बम 'और आहिस्ता' से डेब्यू किया था। हालांकि, यह म्यूजिक एल्बम था। वहीं, बॉलीवुड में उनकी पहली मूवी 'मैंने दिल तुझको दिया' थी। समीरा अपने करियर की शुरुआत में 'नो एंट्री', 'रेस' और 'दे दना दन' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रही।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: लाफ्टर शेफ का मशहूर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में होगा बंद? भारती सिंह ने खोल दी पोल